जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चारी पंप कैनाल पर मनोज सिंह का तीसरा वीडियो, जानिए अब क्या करेंगे सपा नेता

उन्होंने कहा है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सिर्फ चारी पंप कैनाल की मरम्मत करके पल्ला नहीं झड़ने दूंगा, बल्कि बाकी पंप कैनालों को भी चलवाने के लिए जगाउंगा।
 

सिंचाई विभाग के अफसरों को खुली चेतावनी

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह W की नयी चेतावनी

जानिए अब क्या करने जा रहे हैं मनोज सिंह W

चंदौली जिले में सिंचाई विभाग के अफसर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह W की चेतावनी के बाद तत्काल हरकत में आ गए हैं और उन्होंने हंगामा बढ़ने की संभावना के मद्देनजर चारी पंप कैनाल की जली हुई मोटरों की मरम्मत शुरू कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि पंप कैनाल को जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा, ताकि इस मामले का पटाक्षेप किया जा सके। 

वहीं, दूसरी ओर मरम्मत शुरू होते ही मनोज कुमार सिंह डब्लू ने चंदौली समाचार के साथ एक और वीडियो साझा किया है और कहा है कि इस बात से स्पष्ट हो गया है कि चंदौली जिले के अधिकारी किस भाषा को आसानी से समझते हैं और उसी भाषा में अब उनसे बात करनी होगी।

 इसके अलावा उन्होंने कहा है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सिर्फ चारी पंप कैनाल की मरम्मत करके पल्ला नहीं झड़ने दूंगा, बल्कि बाकी पंप कैनालों को भी चलवाने के लिए जगाउंगा। इन पंप कैनालों की मरम्मत के लिए भी यह आंदोलन जारी रहेगा। इसलिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को चाहिए कि अन्य पंप कैनालों की भी मरम्मत करने की तैयारी कर लें, अन्यथा इसी तरह से अन्य जगहों के मुद्दों को भी उठाया जाएगा। 

आपको बता दें कि 1 अक्टूबर को  समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह W ने चारी पंप कैनाल की मोटर जलने व सिंचाई प्रभावित होने की बात प्रमुखता से उठायी थी और सिंचाई विभाग के अफसरों को 3 दिन का समय देते हुए चप्पल से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक मनोज सिंह के द्वारा कथित रूप से अवर अभियंता समेत अन्य कर्मचारियों के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए यह तक कह दिया कि जो अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें जनता “चप्पल से मारें।” यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कंदवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अवर अभियंता सूर्य प्रताप सिंह ने कंदवा थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने पूर्व विधायक मनोज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा अपराध संख्या 89/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 221 एवं 351(2) सहित अन्य संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत किया है।

इसके बाद  पूर्व विधायक मनोज सिंह W ने एक और वीडियो जारी किया और अफसरों को उससे भी बड़ी धमकी दे दी। इसके बाद ही पंप कैनाल की मरम्मत कराने का काम शुरू हो गया है। तब उन्होंने तीसरा वीडियो जारी किया है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*