प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गौंड ने किया दौरा, जाना सरकारी योजनाओं का हाल
बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का किया दौरा
निर्माणाधीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल्स का किया निरीक्षण
जानिए क्या देखे मंत्री और क्या दिया रिएक्शन
चंदौली जिले में माननीय प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गौंड द्वारा बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही सकलडीहा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत माधोपुर में निर्माणाधीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल्स का निरीक्षण किया। वही उनके द्वारा कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
आपको बता दें कि माननीय प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गौड़ जी द्वारा जनपद के सकलडीहा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत माधोपुर में निर्माणाधीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय से पूर्ण करने एवं संबंधित विभाग को समय समय पर टेक्निकल टीम द्वारा गुणवत्ता की जांच कराते रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे,मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव,जिला विकास अधिकारी,उप जिलाधिकारी सकलडीहा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*