जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

...आखिर विधायक सुशील सिंह ने दिला ही दी अपने प्रत्याशी को जीत, देखते रहे विरोधी

विधायक सुशील सिंह ने चुनाव प्रचार खत्म होने के समय एक बड़ा ऐलान किया था कि अगर भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी नगर पंचायत का अगला चेयरमैन बनता है तो सैयदराजा का नाम बदल जाएगा।
 

सैयदराजा नगर पंचायत में भाजपा का परचम

रंग लायी सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की मेहनत

अब जल्द बदलेगा सैयदराजा का नाम 

चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला मुख्यालय के उम्मीदवार ओम प्रकाश सिंह और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद मुगलसराय की प्रत्याशी मालती सोनकर भले ही भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने में असफल रही हों, लेकिन सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह ने अपने दमखम पर सैयदराजा की सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में एक बार फिर से डाल कर इस बात का संदेश दे दिया है कि उन्हें हर चुनाव जीतने की कला मालूम है। इसके लिए चाहे उन्हें किसी भी तरह से प्रचार प्रसार करना पड़े वह पीछे नहीं हटते हैं। 

 

इसे भी पढ़े...चंदौली जिला प्रशासन के गले की हड्डी बन सकती है नगर पालिका की मतगणना, किन्नरों के कूच करने की सूचना

 ऐसा माना जा रहा है कि विधायक सुशील सिंह ने एक बार फिर से सैयदराजा नगर पंचायत की सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालने के लिए रीता देवी के टिकट फाइनल होने के बाद से ही पूरे मनोयोग से उनके पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। 

सैयदराजा विधायक ने नामांकन कराने से लेकर उनके कार्यालय का उद्घाटन या फिर गली मोहल्ले में छोटा-मोटा प्रचार रहा हो या जनसंपर्क रहा हो... हर जगह विधायक जी सक्रिय दिखे और उन्होंने इस चुनाव को अपना चुनाव बनाकर लड़ा। 

 

इसे भी पढ़े...चंदौली नगर पंचायत में भारी उलटफेर निर्दल प्रत्याशी सुनील यादव जीते, भाजपा के ओपी सिंह को 399 वोटों से हराया

 मतगणना के पहले भले ही लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं और अफवाहों का बाजार गर्म था, लेकिन विधायक सुशील सिंह इस बात से आश्वस्त थे कि सैयदराजा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी। मतदान खत्म होने के बाद सैयदराजा विधायक ने चंदौली समाचार के साथ बातचीत में इस बात का भरोसा भी जताया था और जीता दावा किया था।

 इसे भी पढ़े...चकिया अध्यक्ष पद पर भाजपा के गौरव श्रीवास्तव निर्वाचित घोषित, जीत पर किया पूरे नगर वासियों का आभार प्रकट

 आपको बता दें कि विधायक सुशील सिंह ने चुनाव प्रचार खत्म होने के समय एक बड़ा ऐलान किया था कि अगर भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी नगर पंचायत का अगला चेयरमैन बनता है तो सैयदराजा का नाम बदल जाएगा। अब लोगों को उम्मीद होगी कि सैयदराजा को शिवाजीनगर करने की पहल नगर पंचायत के द्वारा शुरू की जाएगी।

इसे भी पढ़े...सैयदराजा नगर पंचायत में भाजपा की जीत, सपा को लगा तगड़ा झटका

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*