जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छात्रवृत्ति के लिए देना होगा अपने अभिभावक का आय प्रमाण, आ गया सरकार का नया फरमान

चंदौली जिले में छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि छात्रवृत्ति के लिए अभिभावक का आय प्रमाण पत्र जरूरी कर दिया गया है।

 

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दी जानकारी

राजीव कुमार ने बताया सरकार का नया फरमान

पोर्टल पर ऑनलाइन सबमिट करना होगा आय प्रमाणपत्र

चंदौली जिले में छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि छात्रवृत्ति के लिए अभिभावक का आय प्रमाण पत्र जरूरी कर दिया गया है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जनपद में ऐसे आवेदन पत्र जिनमे छात्रों ने अपने नाम से आय प्रमाण पत्र को प्रयोग किया है। जिन छात्र, छात्राओं द्वारा अपने नाम से निर्गत आय प्रमाण पत्र का प्रयोग किया है, उनका डाटा आवेदन पत्र समिति के स्तर से अनुमोदनोपरान्त निरस्त किया जाना है। ऐसे छात्र, छात्राओं को निदेशालय स्तर से निर्गत समय-सारणी के अनुसार करेक्शन की अवधि में माता-पिता अभिभावक अथवा पति (जैसा लागू हो) के नाम से निर्गत आय प्रमाण पत्र के संशोधन का अवसर प्रदान किया जायेगा। 

ऐसे सभी छात्र, छात्राओं को अवगत कराना है कि आप अपने पिता, अभिभावक के नाम से करेक्शन की अवधि में आय प्रमाण-पत्र बनवाकर अपने विद्यालय, महाविद्यालय से समन्वय स्थापित कर छात्रवृत्ति के पोर्टल पर ऑनलाइन सबमिट करना सुनिश्चित करें।

                                                   
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*