PM मोदी करेंगे 85 हजार करोड़ की 6 हजार रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण, देखें विडियो...
10 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का होगा शुभारंभ
पटना जं. से गोमतीनगर जाएगी वंदे भारत
रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का भी होगा शुभारंभ
इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास व राष्ट्र को समर्पण की जाने वाली रेल परियोजनाओं में पूर्व मध्य रेल की 13,228 करोड़ रूपए की परियोजनाओं भी शामिल हैं । माननीय प्रधानमंत्री जी नरकटियागंज में 50 करोड़ की लागत वाली वाशिंग पिट लाईन के साथ कोचिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण का शिलान्यास करेंगे ।
इसी तरह 5423 करोड़ रूपए की लागत से ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की न्यू चिरैला पाथु-न्यू सोननगर-न्यू डीडीयू रेलखंड का माननीय प्रधामंत्री जी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ।
आरा और मुजफ्फरपुर में वाशिंग पिट लाईन, 16 गुड्स शेड, 1329 करोड़ रूपए की लागत वाली 04 गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल, पटना, दरभंगा और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर भारतीय जनऔषधि केंद्र एवं 68 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का भी लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जाएगा। साथ ही साथ वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के माध्यम से छोटे किसानों, कारीगरों और विश्वकर्मा मित्रों के उत्पादों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
10 वंदे भारत ट्रेनों में पटना-गोमतीनगर वंदे भारत तथा पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत तथा कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते रांची-वाराणसी वंदे भारत सहित कुल 3 वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलेगी...
1.गाड़ी सं. 22345/22346 पटना-गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस - दिनांक 12.03.2024 को गाड़ी सं. 02345 पटना-गोमतीनगर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल पटना से 09.00 बजे खुलकर 09.45 बजे आरा, 10.38 बजे बक्सर, 12.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.55 बजे वाराणसी एवं 15.50 बजे अयोध्याधाम रूकते हुए 18.15 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी ।
दिनांक 18.03.2024 से गाडी सं. 22345/22346 पटना-गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन किया जायेगा । यह ट्रेन पटना और गोमतीनगर से शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी ।
दिनांक 18.03.2024 से गाड़ी सं. 22345 पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जं. से 06.05 बजे खुलकर 06.40 बजे आरा, 07.21 बजे बक्सर, 08.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 09.20 बजे वाराणसी एवं 12.15 बजे अयोध्या धाम जं. रूकते हुए 14.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी । वापसी में दिनांक 18.03.2024 से गाड़ी सं. 22346 गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से 15.20 बजे खुलकर 17.15 बजे अयोध्या धाम जं., 20.00 बजे वाराणसी, 20.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 21.54 बजे बक्सर, 22.35 बजे आरा रूकते हुए 23.45 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।
2.गाड़ी सं. 22233/22234 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस - दिनांक 12.03.2024 को गाड़ी सं. 02233 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 09.00 बजे खुलकर 10.15 बजे किशनगंज, 12.30 कटिहार रूकते हुए 17.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।
दिनांक 14.03.2024 से गाडी सं. 22233/22234 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन किया जायेगा । यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी और पटना से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी ।
दिनांक 14.03.2024 से गाड़ी सं. 22233 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से 05.15 बजे खुलकर 06.15 बजे किशनगंज, 07.45 बजे कटिहार रूकते हुए 12.10 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में दिनांक 14.03.2024 से गाड़ी सं. 22234 पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जं. से 13.00 बजे खुलकर 17.35 बजे कटिहार, 18.44 बजे किशनगंज रूकते हुए 20.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी ।
3.गाड़ी सं. 20887/20888 रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (कोडरमा-गया-सासाराम-डीडीयू के रास्ते) - दिनांक 12.03.2024 को गाड़ी सं. 02887 रांची-वारणसी वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रांची से 09.00 बजे खुलकर 10.10 बजे मूरी, 11.20 बजे बोकारो स्टील सिटी, 13.00 बजे कोडरमा, 14.30 बजे गया, 15.43 बजे सासाराम एवं 16.45 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 17.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी ।
दिनांक 18.03.2024 से गाडी सं. 20887/20888 रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन किया जायेगा । यह ट्रेन रांची और वाराणसी से गुरूवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी ।
दिनांक 18.03.2024 से गाड़ी सं. 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से 05.10 बजे खुलकर 06.10 बजे मूरी, 07.10 बजे बोकारो स्टील सिटी, 08.40 बजे कोडरमा, 10.00 बजे गया, 11.03 बजे सासाराम एवं 12.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 13.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी । वापसी में दिनांक 18.03.2024 से गाड़ी सं. 20888 वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से 16.05 बजे खुलकर 16.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 17.48 बजे सासाराम, 18.45 बजे गया, 19.50 बजे कोडरमा, 21.50 बजे बोकारो स्टील सिटी, 22.48 बजे मूरी रूकते हुए 23.55 बजे रांची पहुंचेगी ।
विदित हो पटना जं. से रांची एवं हावड़ा के लिए एक-एक जोड़ी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन पहले से ही की जा रही है । इस प्रकार पटना जं. से अब कुल 04 जोड़ी वंदे भारत तथा बिहार से 05 वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन होगा ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*