जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कौन बनवाएगा इस सरकारी अस्पताल में आने जाने का अच्छा रास्ता, आप भी देख लीजिए डीएम साहब

शासन के निर्देश पर भवन तैयार कर अस्पताल को इसमें शिफ्ट भी कर दिया गया है लेकिन मार्ग नहीं बनाए जाने से मरीजों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 

राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के रास्ते का ऐसा है हाल

चिकित्सालय तक जाने के लिए बनी है पगदंड़ी

पगडंडियों से होकर इलाज के लिए जाने को मजबूर हैं लोग

अधिकारियों ने बंद कर रखे हैं कान

शिकायत के बाद भी नहीं लिया गया कोई एक्शन

चंदौली जिले के ताराजीवनपुर क्षेत्र के तारापुर में नवनिर्मित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय तक जाने के लिए पक्का रास्ता नहीं है। जिसके कारण मरीजों और उनके परिजनों को पगडंडी से होकर आना-जाना पड़ता है। इससे उन्हें परेशानी होती है।

आपको बता दें कि राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय ताराजीवनपुर में चार दशक से किराये के भवन पर संचालित था। शासन के निर्देश पर अस्पताल का भवन बनवाया गया, लेकिन अस्पताल जाने के लिए पक्के रास्ते का निर्माण नहीं कराया गया। मरीजों ने इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

शासन के निर्देश पर भवन तैयार कर अस्पताल को इसमें शिफ्ट भी कर दिया गया है लेकिन मार्ग नहीं बनाए जाने से मरीजों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों ने इसकी शिकायत भी विभागीय अधिकारियों से की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस संबंध में आलोक विभाग अस्पताल के डॉ. गुप्ता ने बताया कि के उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*