जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सदर ब्लॉक के रोजगार मेले में 109 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी, जानिए कहां मिला सबसे अधिक रोजगार

जिले में आयोजित इस रोजगार मेला में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आईटीआई एवं सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत 317 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
 

विधायक रमेश जायसवाल ने किया मेले का उद्घाटन

317 से अधिक युवाओं ने की शिरकत

109 अभ्यर्थियों ने पाया जॉब ऑफर

इन कंपनियों ने किया सेलेक्ट

चंदौली जिले में जिलाधिकारी की पहल पर विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला के क्रम में आज 3 जनवरी 2024 को सदर विकास खण्ड परिसर में आयोजित किया गया। पंजीकृत 317 से अधिक अभ्यर्थियों में से कुल 109 अभ्यर्थियों को नयी नौकरी का जॉब ऑफर मिला।

जिले में आयोजित इस रोजगार मेला में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आईटीआई एवं सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत 317 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Rojgar Mela

 इस रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रमेश जायसवाल द्वारा कार्यक्रम का उद्धाटन दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। इस अवसर पर विधायक ने प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनपद में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेला के क्रम में यह पाचवां विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला है, जिसमें आईटीआई, कौशल विकास के साथ ही अन्य डिप्लोमा होल्डर अभ्यर्थी अपने योग्यता के आधार पर विभिन्न कम्पनियों में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

Rojgar Mela

विधायक ने रोजगार में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिन्हें भी आज रोजगार हेतु आफॅर दिया गया है। वह इस जीवन का प्रथम अवसर मानकर अपने कैरियर की शुरूआत करें व अपने परिवार के साथ-साथ देश के आर्थिक विकास में सहयोगी बने। जिस अभ्यर्थी का चयन आज नही हो पाया हो वह निराश न हों। वह आगे आने वाले रोजगार मेलों में प्रतिभाग कर अपनी योग्यता सिद्धकर रोजगार पायें।

इसे भी पढ़ें - मोदी कनेक्ट का भरपूर असर, 2024 में फिर मिलेगी शानदार सफलता, घमंडिया गठबन्धन होगा फेल ​​​​​​​
       Rojgar Mela
इस रोजागर मेला में मुख्य रूप से क्वेसकार्प (टाटा मोटर्स, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट कोयम्बटूर, विस्ट्रॉन , उत्कर्ष बैंक, डिक्सन) द्वारा 40,  एमवीआर (03), ग्राम तरंग (07), नवभारत (15), एसबीआई लाईफ इन्श्योरेंस (10) सहित कुल 15 कम्पनियों द्वारा कुल 109 अभ्यर्थियों को जॉब आफर प्रदान किया गया।

इसे भी पढ़ें - मुगलसराय के लिए सांसद ने दी 2 करोड़ 23 लाख की परियोजनाएं, 20 कार्यों का शिलान्यास

Rojgar Mela

इस मौके पर जिला समन्वयक व जिला सेवायोजन अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता, सदर की खंड विकास अधिकारी श्रीमती रक्षिता सिंह,  अमित कुमार, कार्यदेशक राजकीय आईटीआई आनंद कुमार श्रीवास्तव, डीएसएम अमित कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम शशिकान्त सिंह, रोजगार मेला प्रभारी, जयानन्द यादव, सुरेश गुप्ता, सुजीत कुमार यादव, प्रधानाचार्य अनंत आईटीआई व अन्य प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*