सकलडीहा तहसील इलाके में फिर चला बुलडोजर, 6 कब्जेदारों से 10 बिस्वा सरकारी जमीन मुक्त
दिवाल बनाकर कर लिया था बंजर जमीन पर कब्जा
नवीन परती की जमीन पर भी था कब्जा
सकलडीहा उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने चलवाया बुलडोजर
चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील में अवैध निर्माण पर कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी है। बार-बार चेतावनी देने के बाद भी अपना कब्जा नहीं हटाने वाले लोगों पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू हो गई है। उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद लगभग आधा दर्जन लोगों का अतिक्रमण हटा करके नवीन परती व बंजर जमीन को मुक्त कराया गया है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि सकलडीहा उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा के द्वारा बार-बार दिशा निर्देश दिए जाने के बावजूद खंडवारी गांव में चहनिया मुगलसराय मार्ग पर नवीन परती और बंजर की जमीन थी, जहां पर भूमिधरी के लोगों ने आगे के बंजर और नवीन परती की जमीन पर भी कब्जा तक लिया था। कुछ लोगों ने पूरी जमीन को बाउंड्री करवा कर घेर भी लिया था। इस कब्जे को एक दो लोगों ने नहीं, बल्कि आधा दर्जन लोगों ने कर रखा था।
इस बारे में मिली शिकायत के बाद जब एसडीएम अनुपम मिश्रा में जांच की तो पता चला कि यहां पर 10 बिस्वा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। जांच पड़ताल के बाद उप जिलाधिकारी कार्यालय में सभी कर्मचारियों को कब्जा हटाने का निर्देश दिया था। बार-बार निर्देश के बाद जब सभी लोगों ने कब्जा नहीं हटाया तो राजस्व टीम का गठन करके 10 बिस्वा अवैध कब्जे को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त करके कब्जा मुक्त कर दिया गया है।
उपजिलाधिकारी की इस तरह की जमीनों पर कब्जा मुक्त कराने की पहल से सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं उप जिलाधिकारी का कहना है कि जहां कहीं भी इस तरह की शिकायत आएगी तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सरकारी जमीन पर किसी को अवैध तरीके से कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें - सकलडीहा के बाद मुगलसराय इलाके में भी एक्शन, 2 जेसीबी को सीज करने के लिए भोर में दौड़े साहब
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*