जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खनन माफियाओं पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह का एक्शन, 2 JCB और 10 ट्रैक्टर ट्राली सीज

अधिकारियों की गाड़ी आती देख खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने लगे। इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस की मदद से दो जेसीबी दो ट्रैक्टर दो रेपर कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
 

खनन माफियाओं पर SDM हर्षिका सिंह की कार्रवाई

अवैध खनन करने वालों पर कसा शिकंजा

2 JCB के साथ 2 रेपर सहित 10 ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज

चंदौली जिले के सदर तहसील अंतर्गत दो गांव में अवैध खुदाई करते समय दो जेसीबी एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली सहित दो रेपर को एसडीएम हर्षिका सिंह के साथ खनन अधिकारी ने पकड़ कर सीज कर दिया। यह कार्रवाई 12 घंटे के अंदर की गई, जबकि मौके से कई खनन कारोबारी अपना ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने में सफल रहे। एसडीएम ने कहा कि अवैध खुदाई करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

आपको बता दें कि अवैध मिट्टी खनन को रोकने के लिए चंदौली जिले की तेज तर्रार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने अवैध खनन करने वालों को एक बार फिर से कार्रवाई करके हड़कंप मचा दी। इस बार सैयदराजा थाना क्षेत्र में काटा मीरदासपुर गांव और  सवैया महलवार गांव में कई दिनों से खनन माफिया अवैध खुदाई करते थे, खनन माफिया अवैध खुदाई करने के लिए शाम 7 बजे से अपने काम पर लग जाते थे और सुबह के समय काम बंद कर दिया करते थे। कुछ ऐसे खनन माफिया थे जो कि 24 घंटा तक अवैध खुदाई करते थे।

 Action by SDM Sadar Harshita Singh

इसी तरह के काम की सूचना सदर एसडीएम हर्षिका सिंह को मिली तो इसी क्रम में बुधवार की देर रात काटा मीरदासपुर गांव में अवैध मिट्टी लाद कर ले जा रहे दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। फिर बृहस्पतिवार दोपहर में सवैया महलवार गांव में अवैध खुदाई कर रहे जेसीबी को पकड़ने के लिए एसडीएम व खनन अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

अधिकारियों की गाड़ी आती देख खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने लगे। इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस की मदद से दो जेसीबी दो ट्रैक्टर दो रेपर कब्जे में लेकर सीज कर दिया। मौके से कई खनन कारोबारी अपना ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने में सफल रहे। वहीं एसडीएम द्वारा हुई इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है।

इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने बताया कि दो गांव में अवैध खुदाई करते समय दो जेसीबी दस ट्रैक्टर ट्रॉली व दो रेपर को कब्जे में लेकर सीज किया गया है। एसडीएम ने कहा कि अवैध खुदाई करने वालों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा और जो भी जेसीबी मालिक अवैध रूप से खनन करेगा उनके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई होगी।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने कहा कि किसी भी दशा में तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य होने नहीं दिया जाएगा, जबकि सीज की गई सभी गाड़ियों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अजीत कुमार सिंह,  खनन अधिकारी गुलशन कुमार वह अन्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*