जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने की चकिया तहसील में जनसुनवाई, 106 में से केवल 6 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण

इलिया निवासी इम्तियाज ने हल्का लेखपाल रमेश पाल पर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया कि गांव की बंजर की जमीन पर लेखपाल द्वारा फर्जी तरीके से धारा 80 करते हुए अतिक्रमण कर दिया गया है।
 

संपूर्ण समाधान दिवस में आए सैकड़ों फरियादी

106 प्रार्थना पत्रों में से मौके पर केवल 6 का हो सका निस्तारण

इलिया के हल्का लेखपाल रमेश पाल की भी शिकायत

चंदौली जिले की चकिया तहसील सभागार में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न मामलों के 106 प्रार्थना पत्र पड़े। इस दौरान केवल 6 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिये गये।

sampurna samadhan diwas

समाधान दिवस में इलिया निवासी इम्तियाज ने हल्का लेखपाल रमेश पाल पर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया कि गांव की बंजर की जमीन पर लेखपाल द्वारा फर्जी तरीके से धारा 80 करते हुए अतिक्रमण कर दिया गया है। वहीं बेलावर गांव में किसान राम सुधार, राम प्रताप वीरेंद्र ने उनकी जमीन पर फर्जी तरीके से  बंधी विभाग द्वारा मेड़ बनाने और सिंचाई विभाग द्वारा मनमाने तरीके से उसका मत्स्य पालन के लिए पट्टा करने से संबंधित प्रार्थना पत्र देकर मत्स्य पालन के पट्टे को निरस्त करने की मांग की। इसके साथ ही कई अन्य तरह की समस्याओं को भी सुनकर संबंधित अफसरों को निर्देश दिए।

sampurna samadhan diwas

इस दौरान मुख्य रूप से डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा, तहसीलदार सुरेश चंद्र, डीपीआरओ ,नीरज सिंहा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*