अब कचहरी के पास स्टैंड में खड़ी होंगी गाड़ियां, CO सदर को सौंपा कप्तान ने जिम्मा
सुबह-सुबह कचहरी खुलते ही निकल गए कप्तान
अपनी आंखों से देखी यातायात व्यवस्था
कचहरी परिसर का भी किया औचक निरीक्षण
चंदौली जिले के पुलिस कप्तान ने चंदौली कचहरी के पास लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए नया फरमान जारी किया है। इसके लिए जिलाधिकारी, नगर पंचायत व NHAI से समन्वय स्थापित कर कचहरी परिसर के बगल में एक वाहन पार्किंग स्थल बनवाया है। इसके लिए आज वह खुद बाहर निकले और कचहरी का हाल देख मातहतों को नया फरमान जारी कर दिया।
बताते चलें कि चंदौली जिला मुख्यालय व अन्य कस्बों में सड़क जाम नासूर बन गया है। सूर्य चढ़ने के साथ ही जिले के विभिन्न इलाकों से लोग शहर में आना शुरू कर देते हैं। बच्चे स्कूल जाने की तैयारी में लग जाते हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है, नतीजा सड़के जाम से कराहने लगती है। दिन के 10 बजे के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में जाम जैसा नजारा बन जाता।
चन्दौली कस्बावासियों को सालों से झेल रहे इस समस्या को देखते हुए आज सुबह-सुबह कचहरी खुलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर ने पुलिस फोर्स के साथ कचहरी परिसर व आस-पास का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कई सालों से कचहरी परिसर के पास जाम जैसी समस्याओं को झेल रहे अधिवक्ता, कस्बावासियों व वादकारी को जाम मुक्त और सुगम यातायात व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी, नगर पंचायत व NHAI से समन्वय स्थापित कर कचहरी परिसर के बगल में एक वाहन पार्किंग स्थल बनाया गया है। इसके लिए क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विभाग से वार्ता कर पार्किंग स्थल को और वृहद बनाया जाय, जिससे अधिवक्ताओं और वादकारियों के वाहन सुरक्षित ढ़ंग से खड़े हो सकें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कचहरी ड्यूटी पर लगे पुलिस व सुरक्षा के अधिकारियों व कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*