जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भूपौली चौकी बनाने के लिए अमित सिंह ने क्यों की मेहनत, आखिर क्या थी इसको बनवाने की पूरी कहानी

जिले में तैनात रहे पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने अगस्त 2022 में अमित सिंह को भूपौली चौकी इंचार्ज बनाया तो अमित सिंह ने चौकी का चार्ज लेने के बाद यहां का हाल देख दंग रह गए। भूपौली डैम के सामने तीन कुर्सी लगाकर बैठना पड़ता  था।
 

काम खत्म करके ईंट ढोया करते थे चौकी प्रभारी

तब 8 महीने में पूरी हुयी पुलिस चौकी

अमित सिंह जीवनभर याद रहेगा भूपौली में किया गया शानदार काम

CO और थाना प्रभारी ने किया भरपूर सहयोग

चंदौली जिले के अलीनगर थाना अन्तर्गत भूपौली पुलिस चौकी 2002 में अस्थाई पुलिस चौकी के रूप में बनाई गई थी, जिसमें 17 गांव आते हैं। लेकिन वहां पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के बैठने की व्यवस्था नहीं थी। जब अगस्त 2022 में अमित सिंह को चौकी इंचार्ज बनाये गए तो उन्होंने पुलिस वालों की समस्या को समझने के बाद अपने स्तर से एक पहल शुरू की। इसके बाद 8 महीने में 2 कमरे व एक बैरक समेत पूरी पुलिस चौकी तैयार हो गयी।

Bhupauli Police Chowki

आपको बता दें कि एक दशक से कागजों पर चली आ रही जिला प्रशासन की ओर से भूपौली पुलिस चौकी की घोषणा की गई थी। तभी से सब इंस्पेक्टर सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए नियुक्त किए जाते रहे थे। लेकिन किसी ने न तो पुलिस वालों की समस्या समझने की कोशिश की और न ही यहां का हालात बदलना चाहा।

इसे भी पढ़ें - CO अनिरुद्ध सिंह की पहल लाई रंग, चमकने लगा अलीनगर थाना, 3 पुलिस चौकियों का भी निर्माण

 जिले में तैनात रहे पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने अगस्त 2022 में अमित सिंह को भूपौली चौकी इंचार्ज बनाया तो अमित सिंह ने चौकी का चार्ज लेने के बाद यहां का हाल देख दंग रह गए। भूपौली डैम के सामने तीन कुर्सी लगाकर बैठना पड़ता  था। तभी क्षेत्र के  फरियादियों की समस्या आने लगी। अस्थाई पुलिस चौकी होने के कारण फरियादियों को खड़ा होकर अपनी बात कहना पड़ रहा था।

Bhupauli Police Chowki

इसे भी पढ़ें - अलीनगर थाना कार्यालय व भूपौली पुलिस चौकी का SP ने किया उद्घाटन, जमकर की तारीफ ​​​​​​​

 फरियादियों को देखकर उनके दिल में एक पहल जागी। उन्होंने पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह को समस्या बताई। समस्या सुनकर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हमसे जो होगा हम करेंगे। कुछ आप अपने स्तर से पहल करिए और स्थानीय लोगों से मदद लेकर इसके लिए सोचिए। कुछ दिनों के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के मांग पर पूर्व में रहे उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार से चौकी भवन के लिए सहमति दी। सहमति मिलते ही लेखपाल द्वारा भूपौली मार्ग किनारे खाली पड़ी ग्राम सभा की भूमि भूमि की नाप जोख कराई। उसके बाद 27 अप्रैल को भूमि पूजन का कार्यक्रम सीओ अनिरुद्ध सिंह से नींव रखवाकर निर्माण की पहली ईंट रखी गयी। लगभग आठ माह तक क्षेत्रीय लोगों के सहयोग व चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की मेहनत से जन सहयोग से चौकी बनाई। उन्होंने इतना ही नहीं जब ड्यूटी से खाली होते थे तो रात में ईंट भी ढोया करते थे।

इसे भी पढ़ें - भूपौली चौकी बनकर तैयार, सीओ अनिरुद्ध सिंह ने किया निरीक्षण

अमित सिंह ने अपने जन्मदिन पर 2 दिसबंर को इस पुलिस चौकी का जिले के कप्तान से लोकार्पण कराया। इसके लिए वह सीओ अनिरुद्ध सिंह व इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय के सहयोग को याद करते हैं, जिन्होंने हर तरह से मदद की और उनके सपने को पूरा करने में मदद की।

इसे भी पढ़ें - CO अनिरुद्ध सिंह ने भूपौली पुलिस चौकी निर्माण की रखी नींव, अपराध नियंत्रण में मिलेगी मदद

Bhupauli Police Chowki

इस संबंध में भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि अपना भवन होने से पुलिस और बेहतर कार्य कर सकेगी। पुलिस बल को सही भवन में एक आवासीय परिसर मिलेगा, जो पुलिस बल और बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण में इसका काफी महत्व है। नए भवन में पुलिसिंग बेहतर होगी और अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगा। वहीं क्षेत्र के लोगों को पुलिस की सहायता भी बेहतर मिलेगी, सभी क्षेत्र के लोगों की प्रशंसा की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*