ये हैं चंदौली जिले की 5 बड़ी खबरें, जिनसे अपडेट होना चाहेंगे आप
किसान दिवस में किस पर गिरी गाज
खाद लेने के लिए समिति का सदस्य बनना जरुरी
मिलवटखोरी के खिलाफ सैंपलिंग तेज..
जानिए किस बाजार में लिए गए ढेरों सैंपल
किसान दिवस में बिजली विभाग पर एक्शन
चंदौली जिले में किसानों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए आयोजित 'किसान दिवस' में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने न केवल किसानों की शिकायतों को गंभीरता से सुना, बल्कि लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दे दिया। साथ ही धानापुर और सकलडीहा फीडर में लो-वोल्टेज की समस्या दूर करने के लिए कहा। साथ ही कई जगहों पर खराब पड़े नलकूपों को ठीक कराकर चालू कराने का आदेश दिया।
सहकारी समिति का बने सदस्य
उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री जे पी एस राठौर ने चंदौली के किसानों से कहा है कि अगर सरकार की योजनाओं का लाभ लेना है तो सभी को सहकारी समितियों का मेंबर बनना होगा। सरकार सहकारी समितियों की सेवाओं को जन-जन पहुंचाने के लिए 12 सितंबर से 12 अक्टूबर तक B-PACS सदस्यता महाअभियान चलाया जा रहा है। किसानों को खाद-बीज या खाद्यान्न की बिक्री करने के लिए समिति का मेंबर होना अनिवार्य होगा, जो किसान समिति के सदस्य सदस्य नहीं होंगे वे समितियों से उर्वरक या अन्य सेवाएं नहीं ले पाएंगे।
एक गलती से चल गया बुलडोजर
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली इलाके में मंगलवार रात एक वकील और उनके परिवार के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने अपना बुलडोजर चलाया है। नारियल पानी की कीमत को लेकर शुरू हुए विवाद के मामले में दुकानदार के द्वारा की गयी मारपीट के मामले F.I.R. दर्ज करके कार्रवाई की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर अवैध रूप से लगी सभी दुकानों को बुलडोजर चलाकर हटा दिया।
सैपलिंग के लिए रहिए तैयार
चंदौली जिले में आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए सैंपलिंग तेज कर दी है। इसी क्रम में आज चंदौली जिले में एक बड़ा अभियान चलाया गया। सकलडीहा के उप जिला मजिस्ट्रेट के सहयोग से मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के.एन. त्रिपाठी के नेतृत्व में कमालपुर कस्बे में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने जमा किए। टीम ने सिंघाड़े का आटा, तिन्नी का चावल, पेठा, खजूर और किशमिश जैसे कई खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। इन सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
4 बदमाशों को किया जिला बदर
चंदौली जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने एक बार फिर से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले के 4 शातिर और पेशेवर अपराधियों को जिला बदर घोषित कर दिया गया है। अलीनगर थाना इलाके का अनिल कुमार यादव, चंदौली कोतवाली इलाके का मुकद्दर शाह, धीना थाना इलाके का जितेंद्र यादव और मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र का दरोगा उर्फ इसराफिल शामिल हैं। ये सभी अपराधी अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं और इनके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






