जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

11 हजार रेलकर्मियों को मिलेगा यूपीएस का लाभ

पीडीडीयू नगर में केंद्र सरकार की ओर से यूनिफाइड पेंशन स्कीम का लाभ पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के 11 हजार रेलकर्मियों को मिलेगा। इस नई पेंशन स्कीम के लागू होने से रेलकर्मियों में खुशी है।
 

 केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन योजना की शुरू

नई पेंशन स्कीम के लागू होने से रेलकर्मियों में खुशी

सेवानिवृत्त कर्मियों को मिलेगा छह माह का वेतन

 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में केंद्र सरकार की ओर से यूनिफाइड पेंशन स्कीम का लाभ पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के 11 हजार रेलकर्मियों को मिलेगा। इस नई पेंशन स्कीम के लागू होने से रेलकर्मियों में खुशी है।

आपको बता दें कि सरकार के इस फैसले पर रेल यूनियनों ने भी खुशी जताई है। ये बातें सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता ने पत्रकारों को यूपीएस की जानकारी देते हुए कहीं। डीआरएम राजेश गुप्ता ने कहा कि रेल कर्मचारी लंबे समय से न्यू पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन की मांग कर रहे थे। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन योजना शुरू की है। यह एक अप्रैल 2025 से लागू होगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर एक वर्ष के औसत वेतन का 50 फीसदी पेंशन मिलेगा। इसमें महंगाई भत्ता भी शामिल होगा। यही नहीं सेवानिवृत्त कर्मियों को छह माह के वेतन की रकम भी दी जाएगी।

बताया कि मंडल में वर्तमान में 15 हजार रेलकर्मी कार्यरत हैं। इसमें 11 हजार रेलकर्मी एनपीएस के दायरे में आते हैं। यूपीएस का लाभ इन्हें मिलेगा।

इस मौके पर सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन, सीनियर डीपीओ सर्वजीत सिंह, ईसीआरकेयू के नेता बीबी पासवान, केदार प्रसाद आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*