जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में शुरू हुआ मतदान, मतदान केन्द्रों पर दिख रहा है उत्साह

चंदौली जनपद की नगर पंचायतों व नगर पालिका परिषद के लिए 33 अध्यक्ष अर्थात चेयरमैन पद के दावेदार और 354 सभासद पद के दावेदार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके लिए पूरे जिले में कुल 165 मतदान स्थल बनाए गए हैं।

 

3 नगर पंचायतों और एक नगर पालिका परिषद के लिए मतदान शुरू

चेयरमैन के 4 पदों के लिए 33 दावेदार

354 सभासद पद के दावेदार आजमा रहे हैं जोर

चंदौली जिले की तीन नगर पंचायतों और एक नगर पालिका परिषद के लिए मतदान शुरू हो गया है। इसके लिए सभी जगहों पर कुल 732 मतदान कार्मिक प्रशिक्षित करके लगाए गए हैं, जिसमें 183 पीठासीन अधिकारी, 183 प्रथम मतदान अधिकारी, 183 द्वितीय मतदान अधिकारी और 183 तृतीय मतदान मतदान अधिकारी तैयार किए गए। इसके अलावा 10% कार्मिकों को रिजर्व ड्यूटी में भी रखा गया है।

Voting Starts for Nagar Nikay Election

 चंदौली जनपद की नगर पंचायतों व नगर पालिका परिषद के लिए 33 अध्यक्ष अर्थात चेयरमैन पद के दावेदार और 354 सभासद पद के दावेदार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके लिए पूरे जिले में कुल 165 मतदान स्थल बनाए गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें...56 मतदान केंद्रों पर हो रहा है मतदान, 1 लाख 57 हजार 656 मतदाता करेंगे मतदान

 

 चंदौली में सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के 9 प्रत्याशियों के साथ  सभासद पद के 69 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं चंदौली नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर 12 प्रत्याशी हैं और 15 वार्डों में 64 प्रत्याशी जोर आजमा रहे हैं। चकिया नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए केवल 6 प्रत्याशियों में रहे हैं और 12 वार्डों में 57 उम्मीदवार हैं। वही नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में अध्यक्ष पद पर 6 और 25 वार्डों के लिए कुल 164 उम्मीदवार मैदान में जोर आजमा रहे हैं।

Voting Starts for Nagar Nikay Election

इसे भी पढ़ें...चंदौली में शुरू हुआ मतदान, मतदान केन्द्रों पर दिख रहा है उत्साह 

आपको बता दें कि पूरे जिले में नगर निकाय चुनाव में 1 लाख 57 हजार 767 मतदाता 165 स्थलों पर अपने मतदान का प्रयोग करेंगे, जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका के लिए 1लाख 828 मतदाता,  चंदौली नगर पंचायत में 23,281 मतदाता,  सैयदराजा में 16,764 मतदाता जबकि चकिया में 15,244 मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात की गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*