ये हैं चंदौली की टॉप 10 बड़ी खबरें: सभी खबरों से 2 मिनट में हो जाएंगे अपडेट
खाद्य सुरक्षा टीम ने पकड़ा मिलावटी खोया
भांग की दुकान की आड़ में चल रही गांजा बिक्री
ट्रैक्टर चालक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
सहकारिता को मिला नया आधार
चंदौली जिले में सहकारिता के विकास को गति देते हुए सदर ब्लॉक में आज बी-पैक्स बबुरी एवं बजहा के नव निर्मित गोदाम एवं कार्यालय भवन का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण करने आए मुगलसराय विधानसभा के विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा जर्जर गोदामों के मरम्मत एवं निर्माण हेतु चलाई जा रही योजना के अंतर्गत यह काम किया जा रहा है। इसी का लाभ बबुरी एवं बजहा समिति को मिला है। अब यहां के पुराने गोदाम और कार्यालय भवन का कायाकल्प किया गया है। इन दोनों गोदामों के निर्माण से क्षेत्र के किसानों को खाद और बीज प्राप्त करने में अब काफी सहूलियत होगी।
युवा उत्सव में झलकी लोक संस्कृति
चंदौली जिले में युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय की पहल पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसा के ऑडिटोरियम में एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव का सफल आयोजन किया गया। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने के साथ-साथ प्रदेश की पारंपरिक लोक संस्कृतियों को प्रदर्शित करना था। जनपद स्तरीय युवा उत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों में कई स्कूलों की छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। अब इनको मडल स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना है।
मुगलसराय में मिलावटी खोया जब्त
आगामी दीपावली के त्यौहार को देखते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मुगलसराय इलाके में फिर से बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने जीटी रोड स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे से दो गाड़ियों में जा रहे 5 क्विंटल खोया पकड़ा। जब्त किए गए खोये में टीम को मौके पर ही रिफाइंड तेल और स्किम्ड मिल्क पाउडर की मिलावट का संदेह हुआ। आयोडीन सॉल्यूशन के माध्यम से मौके पर ही खोये में स्टार्च की जांच भी की गई। दोनों गाड़ियों लजे लगभग 8 लोगों के खोए का सैंपल अब जांच के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है, ताकि मिलावट की बारीकी से जांच हो सके।
धानापुर सड़क हादसे में युवक की मौत
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ग्राम सभा तोरवा के पास दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में रनपुर मड़ई निवासी 22 वर्षीय मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय चंदौली रेफर कर दिया। गुरुवार की सुबह उपचार के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य घायलों का उपचार चल रहा है।
भांग की आड़ में गांजा तस्करी बेनकाब
चंदौली जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने छापेमारी की तो पता चला कि भांग की लाइसेंसी दुकानों की आड़ में गांजे की सप्लाई की जाती है। मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर एसडीएम डीडीयू नगर के नेतृत्व में पुलिस ने मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला रोड स्थित एक भांग की दुकान पर छापेमारी की तो इसकी पोल खुल गयी। यहां पर भांग के लाइसेंस की आड़ में यहां काफी दिनों से अवैध गांजे की बिक्री और तस्करी हो रही थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गांजे की एक बड़ी खेप बरामद की और मौके से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ट्रैक्टर चालक की पिटाई का वीडियो वायरल
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव के पास सड़क पर ट्रैक्टर चालक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि डेरवा गांव निवासी आशु सिंह को चार युवकों ने बुलेट से रास्ता रोककर लाठी-डंडों से पीटा। घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पीड़ित घायल है और इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी कौलेश्वर, रमेश, निखिल और हर्ष पांडेय के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
गंगा कटान पर मनोज सिंह का हमला
चंदौली जिले के महुजी गांव में गंगा कटान से तबाही के बीच सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने दौरा कर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ रुपये की लागत से किए गए कटान रोकथाम कार्य में गलत डिजाइन और घोटाला हुआ, जिससे सड़क गंगा में समा गई। ठेकेदारों और नेताओं पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अब बालू भरी बोरियों से लीपापोती की जा रही है। मनोज सिंह ने प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
कृषि विभाग ने किसानों को दी सलाह
एसपी आदित्य लांग्हे ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है।