स्कूली बच्चों की तरह अब आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे खायेंगे पका पकाया भोजन
परिषदीय विद्यालय में बनेगा आंगनवाड़ी का भोजन
दोनों का एक जैसा होगा मेन्यू
जिले भर में शुरू हो गयी योजना
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के शहाबगंज आंगनबाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी ने हॉट कुक्ड योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के प्रारंभ होने से आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को भी अब परिषदीय विद्यालय के मेन्यू के अनुसार भोजन मिलेगा।
आंगनबाड़ी केंद्र में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा प्रदान किया जाता है। पूर्व में पुष्टाहार का वितरण किया जाता था, उसकी जगह अब पका पकाया भोजन मिलेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में 1823 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। जिनको अभी तक मध्याह्न भोजन नहीं मिलता था, लेकिन अब परिषदीय विद्यालय के मेन्यू के अनुसार भोजन मिलेगा। भोजन नजदीकी विद्यालय से बनकर आयेगा। सबको हॉट कुक्ड भोजन ही दिया जाएगा।
इस दौरान एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह, सीडीपीओ आशीष कुमार वर्मा, राम स्वरूप यादव, शशी यादव, गीता गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*