जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गुरु पूर्णिमा पर हरिओम अस्पताल का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 3 दिनों तक करेंगे आश्रम में सेवा

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित हरिओम अस्पताल द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अपने गुरु के सम्मान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है
 

शक्तेशगढ़ आश्रम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

19-20-21 तक चलेगा हरिओम हॉस्पिटल का कैंप

निशुल्क होगा लोगों का इलाज व मुफ्त में मिलेंगी दवाएं

गुरु व शिष्य की परम्परा को निभा रहे डॉक्टर विवेक 

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित हरिओम अस्पताल द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अपने गुरु के सम्मान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मरीजों के मेडिकल चेकअप के साथ-साथ सभी दवाएं भी नि:शुल्क वितरित की जाएंगी।

जैसा कहा गया है कि गुरु के सम्मान में शिष्य सारी चीजें न्योछावर कर देते हैं। साथ ही आज के दिन गुरु दक्षिणा भी देने की कोशिश करते हैं। इसी तरह हरिओम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर विवेक सिंह द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वामी अड़गड़ानंद महाराज जी के आश्रम शक्तेशगढ़  में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। जहां आने वाले श्रद्धालुओं के नि:शुल्क मेडिकल चेकअप में कोलेस्ट्रॉल ,शुगर, ब्लड प्रेशर, पल्स ऑक्सीजन के साथ-साथ निशुल्क दावों का भी वितरण किया जा रहा है।

 हरिओम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर विवेक सिंह ने कहा कि यह कैंप गुरु पूर्णिमा के एक दिन पूर्व दिन शनिवार से ही प्रारंभ कर दिया गया है, जिसे  20 और 21 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। कैंप का समापन महाराज जी के आशीर्वाद किया जाएगा। इस दौरान अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ डॉक्टर की टीम जुटी रहेगी। 

 इस संबंध में डॉक्टर विवेक ने बताया कि आज हमारे गुरु की शिक्षा की देन है कि वह पढ़ लिखकर डॉक्टर बन गए हैं। इसलिए गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर यदि हम भी गुरु के सानिध्य में रहकर लोगों की सेवा करने की कोशिश कर रहे हैं। गुरु पूर्णिमा के मौके पर यह एक अच्छी पहल है और लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*