अलीनगर पुलिस ने दबोचा 10 हजार रूपये का इनामिया शातिर गैंगस्टर

प्रयागराज का रहने वाला है 10 हजार का इनामी बदमाश
पशु तस्करी के मामले में लगा है गैंगस्टर
पचफेड़वा इलाके से हुयी है गिरफ्तारी
चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस के द्वारा शातिर व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अलीनगर पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश तथा गैंगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। प्रयागराज के रहने वाले इस अपराधी पर पशु तस्करी के मामले में गैंगस्टर लगाया गया था। तभी से पुलिस इसकी तलाश में थी।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अभियोगों के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर आसुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना अलीनगर पुलिस ने सुभाष कुमार नाम के इनामी गैंगस्टर को पकड़ा है।
पुलिस ने बताया कि थाने में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 120/24 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित गिरोह का वांछित सक्रिय सदस्य एवं 10 हजार का इनामी अभियुक्त सुभाष कुमार पुत्र बैजनाथ निवासी बाकरबाद, बमरौली, थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को दिनांक 26 जनवरी 2025 को समय करीब 12.50 बजे पचफेड़वा हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त सुभाष कुमार उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा 10 हजार रूपये के नगद पुरस्कार की घोषणा पूर्व में की गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त –
1. मुकदमा अपराध संख्या 243/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवा0अधि0 व 379/411 भादवि।
2. मुकदमा अपराध संख्या 247/24 धारा 3(1)उ0प्र0गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
पुलिस ने बताया इस गैंगस्टर को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के साथ हेड कांस्टेबल रोशन यादव तथा राहुल खरवार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*