जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, 8 लाख के कपड़े जलकर राख,जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग

इसकी जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। जिन्होंने आग बुझाना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
 

होलिका के दिन जल गयी दुकान

लाखों के नुकसान से जश्न हुआ फीका

होली के पहले दुकानदार को बड़ा नुकसान

चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के नियामताबाद गांव में होलिका दहन के दिन देर रात शार्ट सर्किट से रतन जायसवाल के कपड़े की दुकान में आग लग गई। इससे इसमें रखे हुए कपडों में आग लगने से करीब आठ लाख रुपये के कपडे जलकर राख हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे दुकान के आसपास अफरा-तफरी मच गई। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

fire in shop

आपको बता दें कि नियामताबाद गांव निवासी दुकानदार रतन जायसवाल होलिका दहन के दिन शाम को अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। वहीं पर रात खाना खाकर पारिवारिक सदस्यों के साथ घर पर सो गए इसी बीच किसी समय शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। इसकी जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। जिन्होंने आग बुझाना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखें करीब आठ लाख रुपए मूल्य के कपड़े जलकर राख हो गए।

fire in shop

भुक्तभोगी के अनुसार सभी कपडे होली पर्व को देखते हुए मंगाए गए थे। इसमें उसका बहुत नुकसान हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। क्योंकि यह दुकानदार की आजीविका का मुख्य स्रोत था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*