जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कूड़ा बाजार पुलिस चौकी पर जमकर हुआ हुड़दंग, वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की कूड़ा बाजार पुलिस चौकी एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है। होली के दिन पुलिस चौकी में घुसकर कुछ लोगों ने बियर की बोतल पर जमकर नाच गाना किया है और वहां पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा है।
 

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की कूड़ा बाजार पुलिस चौकी में हंगामा

बियर की बोतल पर जमकर हुआ नाच गाना

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने अनुशासनहीनता माना

तैनात लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी गिर सकती है गाज  

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की कूड़ा बाजार पुलिस चौकी एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है। होली के दिन पुलिस चौकी में घुसकर कुछ लोगों ने बियर की बोतल पर जमकर नाच गाना किया है और वहां पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा है। इस पूरे सीन में वहां पर तैनात एक भी पुलिस का सिपाही नहीं देखा गया। हालांकि इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है

 जानकारी में बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की कूड़ा बाजार चौकी पर कुछ मनबढ़ किस्म के युवक बियर पीते और डीजे पर नाचते देखे गए हैं। यहां समझने की बात यह है कि युवक काफी देर तक वहां पर हंगामा करते रहे, लेकिन एक भी पुलिसकर्मी वहां नजर नहीं आया। ऐसी स्थिति में पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठता है।


 जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा । लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। आप वीडियो में देख सकते हैं यह कुछ योग खुलेआम हाथ में बियर की बोतल लेकर चौकी के बाहर और भीतर घुस रहे हैं तथा वहां पर नाच करते हुए हंगामा कर रहे हैं


। 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस औक कूड़ा बाजार पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। इस तरह की हरकत को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने अनुशासनहीनता माना है। साथ ही इस मामले में कार्यवाही की बात कही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि इस वीडियो की जांच कर कर इस मामले में सब पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस की छवि धूमिल करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है। वहीं चौकी पर तैनात लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub