कंदवा थाना क्षेत्र के रामपुर में खेत में मिला शव का टुकड़ा, शव को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा

चंदौली जिले में कंदवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव मे शनिवार की शाम खेत में शव मिलने की सूचना पर सनसनी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव के जांच पड़ताल में जुट लग गई। शव को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा चल रही है। आखिर किस परिस्थिति में शव का टुकड़ा खेत में क्यों पड़ा हुआ है।

ग्रामीणों में चर्चा है कि रामपुर गांव मे होली की शाम एक युवक फांसी लगाकर जान दे दी थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। कहीं ऐसा तो नहीं उसी का शव है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। खेत में शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई। सूचना पर कंदवा पुलिस गांव मे पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी। पुलिस शव के टुकड़े को लेकर हर पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
इस संबंध में कंदवा थाना प्रभारी प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम ने बताया कि रामपुर गांव के खेत में शव का टुकड़ा मिलने की सूचना मिली है। इसका जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*