जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रेनों से मानव तस्करी रोकने को बनेगी रणनीति, 30 अप्रैल को होगी सेमिनार

पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, उड़ीसा, झारखंड, बिहार आदि राज्यों से महानगरों में मानव, खासकर महिलाओं और किशोरियों की तस्करी की जा रही है। इसको देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरपीएफ से हाथ मिलाया है।
 

रेलवे सुरक्षा बल और राष्ट्रीय महिला आयोग के बीच हुआ समझौता

मिनार आयोजित करके बनेगी काम की रणनीति

कई आला अफसर होंगे शामिल

चंदौली जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे जंक्शन पर ट्रेनों से मानव तस्करी रोकने के लिए अब विशेष कार्यबल बनाया जाएगा। इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल और राष्ट्रीय महिला आयोग के बीच आपसी सहमति बनी है। इसके साथ साथ और बेहतर तरीके से काम करने के लिए सेमिनार आयोजित करके भी रणनीति बनायी जाने वाली है।

आपको बता दें कि 30 अप्रैल को पीडीडीयू नगर के बाकले प्रमोदशाला में इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय सेमिनार होगा। इसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के साथ डीजीपी, आरपीएफ के एडीजी, आईजी मंथन करेंगे। ताकि देश के बड़े जंक्शनों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे जंक्शन पर ट्रेनों में सघन चेकिंग चलाकर कर ऐसे लोगों पर नकेल कसी जा सके।

बताते चलें कि ट्रेनों के जरिये बालश्रम कराने के लिए नाबालिगों को ले जाने और मानव तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं। पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, उड़ीसा, झारखंड, बिहार आदि राज्यों से महानगरों में मानव, खासकर महिलाओं और किशोरियों की तस्करी की जा रही है। इसको देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरपीएफ से हाथ मिलाया है।

 पिछले दिनों आरपीएफ के महानिदेशक मनोज यादव ने राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया था। अब 30 अप्रैल को बाकले प्रमोदशाला में होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार में रणनीति बनेगी। इसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, देबोलीना बनर्जी, डीजीपी रेणुका मिश्र, संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ और अपराध कार्यालय (यूएनओडीसी) नई दिल्ली के मानव तस्करी विरोधी परियोजना समन्वयक के रूप में कार्य कर रहे पूर्व आईपीएस डॉ. पीएम नायर, आरपीएफ के डीजीपी एससी पाढ़ी, आईजी अमरेश कुमार, मनोवैज्ञानिक गौरव गिल आदि शामिल होंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*