आखिरकार दोपहर में ही मर गई रेप का आरोप लगाकर पुलिस को परेशान करने वाली महिला

महिला चिकित्सालय के सामने बदहवास हाल में मिली थी युवती
युवती की मानसिक स्थिति ठीक न होने का दावा
युवती की शिकायत को जांचने की हुयी थी कोशिश
रेप के नहीं मिले कोई सबूत
चंदौली जिले के मुगलसराय में राजकीय महिला चिकित्सालय के सामने बदहवास हाल में मिली युवती की सोमवार को जिला चिकित्सालय में हालत बिगड़ने पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। युवती द्वारा बताए गांव में उसकी शिनाख्त के लिए टीम भेजी गई है।

मामले में बताया जा रहा है कि बीते रविवार को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे एक युवती को एक ई-रिक्शा चालक बदहवास हाल में राजकीय महिला चिकित्सालय के बाहर छोड़कर चला गया था। इसके बाद उसके साथ गलत कार्य और रेप होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया।
सूचना के बाद मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दो महिला कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद युवती को पुलिस अपने साथ उसके बताए हुए घटना स्थल पर ले गई। पुलिस ने मौके पर सीसी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती लगातार अपना बयान बदल रही थी। इसके बाद पुलिस उसे मेडिकल परीक्षण के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय लेकर गई। जहां महिला चिकित्सक ने उसका मेडिकल परीक्षण और प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई। युवती की मानसिक स्थिति और किसी अभिभावक की जानकारी नहीं होने पर उसे एक महिला कांस्टेबल की देखरेख में सुपुर्द कर दिया गया।
सोमवार की दोपहर में युवती की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। इसके बाद पुलिस उसे राजकीय महिला चिकित्सालय ले गई। जहां से उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।

मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि युवती की दोपहर में अचानक तबीयत खराब हुई थी। इसके बाद उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती ने जो पता बताया था, उसके आधार पर परिवार के लोगों की तलाश की जा रही है।
वहीं जिस महिला चिकित्सक ने युवती का मेडिकल परीक्षण किया था। उनके अनुसार युवती ने दुष्कर्म नहीं, बल्कि मारपीट की बात कही थी। फिलहाल पोस्टमार्टम से सही-सही जानकारी का खुलासा हो जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*