जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ पुलिस ने 6 गोवंशों को किया बरामद, दो अभियुक्तों को भेजा जेल, गिरफ्तार अभियुक्त करते थे गोवंशों की तस्करी

नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान अवैध रूप से पशुओं की तस्करी कर रहे 6 गोवंशो को बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
 

चंदौली जिले की नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान अवैध रूप से पशुओं की तस्करी कर रहे 6 गोवंशो को बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

बताते चले की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में आज नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा जसोमति जंगल चुआड़ के पास से 6 गोवंशो को बरामद किया गया। इसके साथ ही दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पशु तस्करी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की गई।


इस संबंध में नौगढ़ थाना अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गुलाब मुसहर पुत्र स्वर्गीय राम आधार तथा दुक्खू पुत्र स्वर्गीय प्यारे निवासी ग्राम मुबारकपुर थाना चकिया जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 6 गोवंशो को मुक्त कराया गया है।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह सहित उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, उप निरीक्षक तारकेश्वर सिंह, हेड कांस्टेबल ऋतुराज, कांस्टेबल श्याम शक्ति यादव सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*