जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

3.62 लाख की लूट के खुलासे के लिए 5 टीमें, सीसीटीवी से खोज रहीं सुराग

बलुआ थाना के चकिया बिहारी मिश्र गांव स्थित मां बंगला भगौती देवी मंदिर के पास से शुक्रवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी की महिलाकर्मियों से 3.62 लाख रुपए लूट लेने के मामले में पुलिस के आला अफसरों ने दौरा करके घटना के खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन किया है।
 

 चकिया बिहारी मिश्र गांव के समीप हुयी थी लूट

फाइनेंस कंपनी की महिलाकर्मियों से 3.62 लाख रुपए लूटे जाने का मामला

बाइक सवार मुंह बांधे युवकों ने की है लूट

पल्सर बाइक से आए थे बदमाश

 

चंदौली जिले के बलुआ थाना के चकिया बिहारी मिश्र गांव स्थित मां बंगला भगौती देवी मंदिर के पास से शुक्रवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी की महिलाकर्मियों से 3.62 लाख रुपए लूट लेने के मामले में पुलिस के आला अफसरों ने दौरा करके घटना के खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन किया है। लाखों की लूट की सूचना पर एडिशनल एसपी, सीओ सकलडीहा आदि ने घटनास्थल का दौरा करके मौका मुआयना किया और पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। 

बताया जा रहा है कि बलुआ थाना क्षेत्र के तारगांव चकिया गांव में मनोज तिवारी के मकान में माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस का ब्रांच आफिस है। फाइनेंस कंपनी के कर्मी बृजेश कुमार और सत्यप्रकाश ने शुक्रवार की शाम मारूफपुर पुलिस चौकी पर पहुंचकर बताया कि क्षेत्र से वसूली के बाद ऑफिस में एकत्र पैसे का मिलान करके महिलाकर्मी मारूफपुर यूनियन बैंक में पैसा जमा करने जा रहीं थीं। इसी बीच चकिया बिहारी मिश्र में मां बंगला भगवती के पास बाइक सवार मुंह बांधे युवकों ने धक्का मारते हुए 3.62 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भाग हो गए।

घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, बलुआ निरीक्षक और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी। फाइनेंस कर्मी के बताए अनुसार सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है।

मामले में जानकारी लेने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने कहा कि स्वाट व सर्विलांस टीम के साथ बलुआ थाने की पुलिस टीम को मिलाकर कुल 5 टीमों का गठन किया गया है, ताकि  सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारियों के आधार पर शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*