दर्शन कर लौट रहे यात्रियों को मैजिक से उतारकर वाहन सीज, ओवरलोडिंग पर कार्रवाई

चहनियां चौराहे पर गहन चेकिंग के दौरान मैजिक वाहन रोका गया
ओवरलोड मैजिक में 38 महिलाएं व बच्चे ठूंसे हुए मिले
बिहार से दर्शन कर वाराणसी लौट रहे थे सभी यात्री
मैजिक वाहन को किया गया सीज
चन्दौली जिले के चहनियां चौराहे पर चल रही थी गहन चेकिंग इसी समय एक मैजिक पर सवार महिलाओं संग बच्चे सवार थे । जिसके ऊपर लगे स्टेंड पर कुछ बैठे थे यह देखकर बलुआ थाना अध्यक्ष ने नीचे उतारने के लिये रोका तो देखा कि मैजिक पिछे से इतनी भरी थी कि लोग बैठ नहीं सकते थे। जब सभी को उतार कर देखा तो उस छोटी सी मैजिक पर कुल 38 महिला और बच्चे सवार थे । जो बिहार से कामाख्या देवी के दर्शन कर वापस वाराणसी जिले के जाल्हूपुर जा रही थी ।

आपको बता दें कि चहनिया चौराहे गुरुवार शाम 7 बजे चेकिंग के दौरान बलुआ थाना अध्यक्ष डॉक्टर आशीष मिश्रा ने रुकवा कर सभी महिलाओं एवं बच्चों को उतारा तथा मैजिक को बलुआ थाने ले जाकर शीज कर दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि एक डाला वाला एक छोटी सी मैजिक में छोटे बड़े बच्चे मिला करके 38 लोग सवार थे कहीं दुर्घटना हो जाती तो कितनी समस्याएं हो सकती है। इसलिए लोगों को उतार कर ऑटो से जालूपुरा भिजवाया गया तथा मैजिक को बंद कर दिया गया। इसको देखकर के बाजार वासी कुछ सही तो कुछ गलत कह रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*