जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दर्शन कर लौट रहे यात्रियों को मैजिक से उतारकर वाहन सीज, ओवरलोडिंग पर कार्रवाई

जब सभी को उतार कर देखा तो उस छोटी सी मैजिक पर कुल 38 महिला और बच्चे सवार थे । जो बिहार से कामाख्या देवी के दर्शन कर वापस  वाराणसी जिले के जाल्हूपुर जा रही थी ।
 

चहनियां चौराहे पर गहन चेकिंग के दौरान मैजिक वाहन रोका गया

ओवरलोड मैजिक में 38 महिलाएं व बच्चे ठूंसे हुए मिले

बिहार से दर्शन कर वाराणसी लौट रहे थे सभी यात्री

मैजिक वाहन को किया गया सीज

चन्दौली जिले के चहनियां चौराहे पर चल रही थी गहन चेकिंग इसी समय एक मैजिक पर सवार महिलाओं संग बच्चे सवार थे । जिसके ऊपर लगे स्टेंड पर कुछ बैठे थे यह देखकर बलुआ थाना अध्यक्ष ने नीचे उतारने के लिये रोका तो देखा कि मैजिक पिछे से इतनी भरी थी कि लोग बैठ नहीं सकते थे। जब सभी को उतार कर देखा तो उस छोटी सी मैजिक पर कुल 38 महिला और बच्चे सवार थे । जो बिहार से कामाख्या देवी के दर्शन कर वापस  वाराणसी जिले के जाल्हूपुर जा रही थी ।

Overloaded majic seized

आपको बता दें कि चहनिया चौराहे गुरुवार शाम 7 बजे  चेकिंग के दौरान बलुआ थाना अध्यक्ष डॉक्टर आशीष मिश्रा ने रुकवा कर सभी महिलाओं एवं बच्चों को उतारा तथा मैजिक को बलुआ थाने ले जाकर शीज कर दिया।

Overloaded majic seized

इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि एक डाला वाला एक छोटी सी मैजिक में छोटे बड़े बच्चे मिला करके 38 लोग सवार थे कहीं दुर्घटना हो जाती तो कितनी समस्याएं हो सकती है। इसलिए लोगों को उतार कर ऑटो से जालूपुरा भिजवाया गया तथा मैजिक को बंद कर दिया गया। इसको देखकर के बाजार वासी कुछ सही तो कुछ गलत कह रहे हैं।

Overloaded majic seized

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*