अधिवक्ताओं से मिलकर बोले मंत्री डॉक्टर महेंद्र पांडेय, गुजरात मॉडल पर चंदौली का न्यायालय
मुख्यमंत्री व हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश करेंगे शिलान्यास
प्रक्रियाओं को पूरा करके शुरू होगा काम
10 जिलों के न्यायालयों के लिए 700 करोड़ बजट पहले से है जारी
चंदौली में शुरू होगा डिपो
रुकेंगी पहले से रुकने वाली रेलगाड़ियां
चंदौली जिले के पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री व जनपद के सांसद डॉक्टर महेंद्र पांडेय ने अधिवक्ताओं से वार्ता करने के बाद बताया कि जनपद का न्यायालय गुजरात मॉडल पर बनने जा रहा है। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई जल्द शुरू होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री व हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समय निकालकर इसके शिलान्यास की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

सांसद डॉक्टर महेंद्र पांडेय ने आज तक की प्रक्रिया को अवगत कराते हुए कहा कि प्रदेश के 10 जिलों के न्यायालयों के निर्माण के लिए 700 करोड़ बजट सरकार ने पहले ही जारी कर दिया है। सरकार ने धन आवंटित कर करके कोर्ट से नक्शे को पास कराने की प्रक्रिया का इंतजार कर रही थी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि केवल कुछ प्रक्रियाओं के कारण न्यायालय से काम रुका हुआ है। जैसे ही हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री का समय मिलता है तो जिला न्यायालय का शिलान्यास भी अतिशीघ्र किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें...दर्शना सिंह को कमजोर मत आंकिए, खास संदेश देती है ये चिट्ठियां व तस्वीरें

वहीं प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री जी ने यह भी कहा कि जनपद को रोडवेज की भूमि व भवन उपलब्ध न होने के कारण अति शीघ्र ही किराए पर जमीन डिपो का भवन लेकर 15 से 25 बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिले के विकास के लिए के लिए विकास भवन भी होना अति आवश्यक है, जिसके लिए ₹35 करोड़ मंजूर कर लिया गया है और अति शीघ्र ही झांसी क्षेत्र में विकास भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा।
इसे भी पढ़ें...छठीं कक्षा की छात्रा की आत्महत्या के मामले पर विरोध प्रदर्शन, निजी स्कूल के प्रबंधकों का स्कूल बंद

इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवासीय परिसर के साथ ही साथ बहुउद्देशीय संकुल परिसर का भी निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए खाका तैयार कर दिया गया है ।
इसे भी पढ़ें...कुछ ऐसी है चंदौली जिले में भाजपा सरकार के 2 राजकीय बालिका इंटर कालेजों की कहानी
इसके साथ ही साथ पत्रकारों से वार्ता के दौरान पूछे गए सवालों में चंदौली में ट्रेन रोकने का मुद्दा छाया रहा, जिस पर मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के पहले रुकने वाली ट्रेनों को रुकवाने का काम कराया जाएगा। इस बारे में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर रेल मंत्री से कई बार वार्ता हो चुकी है। जल्दी ही यहां जो ट्रेनिंग रुकती थी, वे सभी रुकने लगेंगी। इसके साथ ही साथ एक एकात्मता एक्सप्रेस का भी सैयादराजा व चंदौली मझवार स्टेशन पर ठहराव होगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






