ई स्टांप खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, 10 से लेकर 500 तक बिना कमीशन मिलेगा ई स्टांप

सकलडीहा तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय के समीप सुविधा
ऑनलाइन ई स्टॉप स्टाक होल्डिंग की शुरूआत
10 से लेकर 500 तक बिना कमीशन मिलेगा ई स्टांप
खत्म हुयी वेंडरों की मनमानी
उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल स्टांप एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीवन विभाग की ओर से जिले के तीन तहसीलों में ई-स्टांप हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है। सोमवार को सकलडीहा तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय के समीप आनलाइन ई स्टॉप स्टाक होल्डिंग की शुरूआत की गई।

सहायक आयुक्त स्टांप एसके सिद्धार्थ ने नाए हेल्प डेस्क की शुरूआत की। इस मौके पर कई उपभोक्ताओं को आनलाइन दस से लेकर पांच सौ के ई-स्टांप अंकित मूल्य पर दिया गया। यह सुविधा शुरू होने से काफी सहूलियत हुई है। तहसील में दस से लेकर पांच सौ के स्टांप को लेकर छात्र से लेकर आम नागरिकों को अतिरिक्त शुल्क देकर भी लेने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है। यही नही पंचायत चुनाव में हलफनामा के लिए मनमाने रेट पर लेना पड़ता है। जल्दबाजी में हलफनामा के अभाव में कई उम्मीदरों का पर्चा तक रद्द हो जाता था। इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से स्टांप विभाग के मंत्री ने जिले के तीन तहसील पोडीडीयू नगर, चंदौली सदर व सकलडीहा तहसील मुख्यालय पर आनलाइन ई स्टांप स्टाक होल्डिंग की शुरूआत की है।
सहायक आयुक्त स्टांप एसके सिद्धार्थ ने बताया कि सुबह दस बजे से दो बजे तक अंकित मूल्य पर ई स्टांप की सुविधा होगी।
इस मौके पर निबंधन अधिकारी चंद्रजीत यादव, ब्रांच प्रभारी सौरभश्रीवास्तव, नोडल अधिकारी दिव्य प्रकाश मिश्र, शिवम तिवारी आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*