जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CM के सपने वाले विद्यालय बनाने को कब मिलेगी 5 एकड़ जमीन, आखिर कब होगा मॉडल स्कूल का निर्माण

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट स्कूल खोला जाना है। इसमें पहली से 12वीं कक्षा तक विद्यार्थी एक ही परिसर में पढ़ाई करेंगे। इससे छात्रों को इधर- उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
 

मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट स्कूल खोले जाने की तैयारी

एक साल बाद भी इसका निर्माण प्रारंभ नहीं

विद्यालय के भवन के लिए पांच एकड़ भूमि की आवश्यकता

 

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट स्कूल खोला जाना है। इसमें पहली से 12वीं कक्षा तक विद्यार्थी एक ही परिसर में पढ़ाई करेंगे। इससे छात्रों को इधर- उधर नहीं भटकना पड़ेगा। लेकिन विडंबना यह कि एक साल बाद भी इसका निर्माण प्रारंभ नहीं हो सका है। इसका कारण यह है कि  विद्यालय के भवन के लिए पांच एकड़ भूमि की आवश्यकता है। 


विभाग का दावा है कि बीईओ के जरिए भूमि की तलाश कराई जा रही है। दरअसल, योजना के अनुसार एक ऐसे परिषदीय विद्यालय का चयन किया जाना है, जिसके पास भूमि हो और वह स्कूल एक बड़ी आबादी से घिरी हो। यह इसलिए कि माडल विद्यालय में पहली से 12 वीं तक लगभग दो हजार बच्चों का पंजीयन होना है। इसके दृष्टिगत यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 


इस विद्यालय की यह भी विशेषता होगी कि कक्षा 11 वीं और 12 वीं की कक्षाएं विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्ग में भी संचालित होंगी। इससे छात्र-छात्राओं को अपने रुचि वाले विषय को पढ़ने का अवसर मिलेगा।


इस संबंध में बीएसए सत्येंद्र सिंह ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट स्कूल खोलने के लिए में पांच एकड़ भूमि चिह्नित की जानी है। इसके बाद भूमि का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*