दिव्यांगों के लिए खुशखबरी, फ्री में मिलेंगे कृत्रिम अंग, जमा करें अपने अपने आवेदन

कृत्रिम अंगों के वितरण की योजना
सहायक उपकरण निःशुल्क प्राप्त करने का मौक
विभाग के कार्यालय में जमा करें आवेदन
चंदौली जिले के दिव्यांगों के लिए खुशखबरी बताई जा रही है, क्योंकि एक बार फिर से दिव्यांगों को फ्री में कृत्रिम अंग देने जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सभी पात्र आवेदकों से आवेदन पत्र मांगे गए हैं। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक ने बताया है कि दिव्यांगजन अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करके सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसलिए उनको अपने आवेदन पत्र जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय में समय से जमा करने होंगे।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक ने बताया कि जनपद चन्दौली में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे-ट्राईसाइकिल, कानमशीन, बैशाखी, ब्रेलकिट, व्हील चेयर, कुष्ट किट (कुष्ट रोग से ग्रसित) लाभार्थियों आदि के लिए आवेदन पत्र प्रात : 10 बजे से सायं 5 बजे तक उनके कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं।
इसके लिए इच्छुक लाभार्थियों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु अपने साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (तहसील द्वारा निर्गत), आधार कार्ड एवं दो फोटो जिसमें दिव्यांगता प्रदर्शित हो रही हो, उसे लेकर आना आवश्यक है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक ने बताया कि जनपद चन्दौली के सभी दिव्यांगजनों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*