जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया थाने पर देर रात पहुंचे एसपी, सब कुछ मिला ठीकठाक ​​​​​​​

एसपी आदित्य लांग्हे चंदौली द्वारा रात्रि में थाना इलिया का औचक निरीक्षण कर थाना कार्यालय, हवालात, सीसीटीएनएस कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
 

छोटे मोटे निर्देश देकर इलिया से लौटे एसपी साहब

रात में बार्डर के थानों पर दे रहे हैं ध्यान

बलिया की घटना के बाद वसूली वाले थानों पर नजर 

 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा एक बार फिर से यूपी बिहार बार्डर के थाने का औचक निरीक्षण किया गया। एसपी आदित्य लांग्हे चंदौली द्वारा रात्रि में थाना इलिया का औचक निरीक्षण कर थाना कार्यालय, हवालात, सीसीटीएनएस कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

SP Chandauli inspection


बताया जा रहा है कि दिनांक 1 अगस्त की रात्रि को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे अचानक थाना इलिया का औचक निरीक्षण करने का मन बनाया और रात में ही थाने पर आ धमके। इस दौरान एसपी ने थाना परिसर, कार्यालय, CCTNS कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 


बारीकी से निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिकॉर्डों को अपडेट करने, साफ सफाई रखने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने के हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, मासिक निरीक्षण रजिस्टर व अपराध रजिस्टर का अवलोकन,  इसी दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग को प्रभावी बनाने, रात्रि गश्त व पिकेट को प्रभावी बनाने, एचएस चेकिंग, लम्बित विवेचनाओ को गुणदोष के आधार पर निस्तारण व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश भी दिए। 

SP Chandauli inspection


इसके अलावा पीआरबी ड्यूटी में गश्त कर रहीं पुलिस टीम का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक इलिया हरिश्चन्द्र सरोज,  एसपी के पीआरओ विनोद कुमार मिश्रा  व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*