जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ये हैं चंदौली की टॉप 10 बड़ी खबरें: सभी खबरों से 2 मिनट में हो जाएंगे अपडेट

इस अभियान में स्थानीय व्यापारी और छोटे दुकानदारों ने दिल खोलकर सहयोग दिया, जिससे पहले ही दिन 8 हजार 2 सौ 21 रुपए एकत्र करके किसानों को सौंपा और कहा कि पूरी ड्रेन की सफाई के लिए वह मदद करने के लिए पूरी तरह तैयारी हैं। 
 

चंदौली में पीसीएस प्री परीक्षा सकुशल संपन्न रही

मनोज सिंह डब्लू ने किसानों के लिए मांगा भिक्षा

चंदौली में शुरू होगी मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा

PCS प्री परीक्षा सकुशल संपन्न

चंदौली जिले में  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आज आयोजित PCS प्री परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। नकलविहीन एवं पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 12 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद मैदान में उतरे। प्रथम पाली सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 02:30 बजे से 04:30 बजे तक चली। परीक्षा में में कुल 5208 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन दोनों  पाली में 2 हजार से अधिक परीक्षार्थी गैर-हाजिर रहे। 

मनोज सिंह ‘डब्लू’ का अनोखा भिक्षाटन अभियान

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह 'डब्लू' ने किसानों की हजारों हेक्टेयर धान की फसल को जलभराव से बचाने के लिए धीना बाजार में भिक्षाटन किया। वर्षों से उपेक्षित पड़ी एक ड्रेन व नाले की सफाई के लिए उन्होंने दिन बाजार में घूम-घूमकर चंदा इकट्ठा किया। इस अभियान में स्थानीय व्यापारी और छोटे दुकानदारों ने दिल खोलकर सहयोग दिया, जिससे पहले ही दिन 8 हजार 2 सौ 21 रुपए एकत्र करके किसानों को सौंपा और कहा कि पूरी ड्रेन की सफाई के लिए वह मदद करने के लिए पूरी तरह तैयारी हैं। 

सैयदराजा में अधजला युवक मिला

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र से रविवार सुबह एक अनजान व्यक्ति अधजले हालत में मिला। लोगों ने उसकी हालत देख पुलिस को फोन किया तो पुलिस ने फौरन इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सैयदराजा मार्केट के पास लावारिस हालत में मिले युवक के बारे में पुलिस जानकारी एकत्रित कर रही है। फिलहाल उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है।

स्वदेशी मेले में नहीं दिखी रौनक

चंदौली जिला  मुख्यालय स्थित राधाकृष्ण मैरिज लॉन में चल रहे दस दिवसीय 'उप ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025' में लगातार चौथे दिन भी अपेक्षा के अनुरूप रौनक दिखाई नहीं दे रही है। स्टॉल लगाकर इंतजार कर रहे स्थानीय उत्पादकों को खरीदारों की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे वे निराश हैं। मेले में केवल इक्का-दुक्का लोग ही प्रदर्शनी का अवलोकन करने आ रहे हैं, जिससे मेले का उद्देश्य पूरा होता नहीं दिख रहा है।

पूर्व विधायक ने बांटी राहत सामग्री

चकिया तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रशासन और सामाजिक संगठनों द्वारा मदद की जा रही है। रविवार को शिकारगंज क्षेत्र के पुरानाडीह ग्राम पंचायत में बाढ़ पीड़ितों को राहत बांटने के लिए भाजपा नेता पहुंचे। पावरग्रिड कॉर्पोरेशन के स्वतंत्र निदेशक एवं पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान ने बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर 100 पैकेट राहत सामग्री बांटी। राहत सामग्री वितरण के दौरान पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों को सांत्वना दी और आगे भी मदद का भरोसा दिया।

चंदौली में शुरू होगी पासपोर्ट वैन सेवा

चंदौली जिले में अब पासपोर्ट बनवाने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ की ओर से 13 अक्टूबर से ‘मोबाइल पासपोर्ट वैन’ सेवा की शुरुआत की जा रही है। इसका उद्घाटन विधायक रमेश जायसवाल दोपहर 12 बजे करेंगे। यह वैन एमडीजी चंदौली में तीन दिनों तक 13, 14 और 15 अक्टूबर तक नागरिकों को त्वरित पासपोर्ट सुविधा देगी। प्रत्येक दिन 50 अपॉइंटमेंट की सीमा तय की गई है। इच्छुक आवेदक विदेश मंत्रालय की वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर “VAN–1” केंद्र चुनकर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इससे जिलेवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

यातायात पुलिस का सघन चेकिंग अभियान

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में बिना हेलमेट, गलत नंबर प्लेट और नो-पार्किंग जैसी उल्लंघनाओं पर सख्त कार्रवाई की गई। कुल 234 वाहनों का चालान कर ₹3,13,800 का जुर्माना वसूला गया। इनमें 124 वाहन बिना हेलमेट के पकड़े गए। पुलिस ने चालान के साथ लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया और हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग पर जोर दिया। अधिकारीयों ने कहा कि सड़क सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

खुले में शराब पीने पर कार्रवाई

चंदौली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने और नशा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए गए अभियान में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ BNS की धारा 292 और पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने शराब की दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग कर नशेबाजों पर लगाम लगाई। साथ ही, लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। यह अभियान जिले में कानून व्यवस्था और सामाजिक अनुशासन बनाए रखने के लिए जारी रहेगा।

ठेकहा पंचायत में विकास कार्यों का लोकार्पण

चंदौली जिले के शहाबगंज विकासखंड के ठेकहा ग्राम पंचायत में रविवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सजाऊद्दीन ने पंचायत में हुए कार्यों की जानकारी दी, जिसमें सीसी रोड, नाली, सीवर लाइन और प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाएं शामिल रहीं। छत्रबली सिंह ने ग्राम प्रधान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अब सीधे जरूरतमंदों तक पहुँच रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से स्वच्छता, शिक्षा और सामूहिक सहयोग के लिए अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

कौड़िहार में अभिनंदन फिजिकल अखाड़े का शुभारंभ

चंदौली जिले के शहाबगंज विकासखंड स्थित कौड़िहार गांव में रविवार को ‘अभिनंदन फिजिकल अखाड़ा’ का भव्य उद्घाटन विधायक कैलाश आचार्य ने किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ शारीरिक दक्षता भी जरूरी है, ताकि वे मानसिक रूप से मजबूत और अनुशासित बन सकें। विधायक ने बताया कि यह अखाड़ा युवाओं को सेना भर्ती जैसी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करेगा और खेल भावना को प्रोत्साहित करेगा। अखाड़े के संचालक अभिनंदन कुमार ने कहा कि यहां युवाओं को नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष, ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*