ये हैं चंदौली की टॉप 10 बड़ी खबरें: सभी खबरों से 2 मिनट में हो जाएंगे अपडेट
किसान दिवस बैठक में डीएम का एक्शन मोड
छात्रबली सिंह ने जताई पत्रकार परिवार से संवेदना
एसडीएम-सीओ ने छठ घाटों का निरीक्षण किया
नौगढ़ में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी फरार
किसान दिवस की मीटिंग में दिखा डीएम का एक्शन
चंदौली में 'किसान दिवस' बैठक में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सख्त तेवर दिखाए। किसानों की समस्या टालने पर उन्होंने जल निगम के अधिशासी अभियंता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। डीएम ने अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने और शो-कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को किसानों के मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए।
दिवंगत पत्रकार के परिजनों से छात्रबली सिंह की मुलाकात
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छात्रबली सिंह ने जसौली गांव पहुंचकर दिवंगत पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के परिजनों से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। एक बड़ी पहल करते हुए उन्होंने आर्थिक सहायता दी और घोषणा की कि राकेश यादव के बच्चों को उनके स्कूल में निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
बलुआ में छठ घाटों का निरीक्षण और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
सकलडीहा के उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर और सीओ स्नेहा तिवारी ने छठ महापर्व से पहले कई गंगा घाटों का निरीक्षण किया। महुजी, जिगना समेत आधा दर्जन घाटों पर साफ-सफाई और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया गया। अधिकारियों ने छठ पूजा समितियों को जरूरी निर्देश दिए। पर्व के दौरान इन घाटों पर ड्रोन कैमरे और पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी।
छठ के लिए डीडीयू मंडल में विशेष 'वॉर रूम'
छठ महापर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ के लिए पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल ने व्यापक तैयारी की है। डीआरएम उदय सिंह मीना ने 24 घंटे चालू रहने वाले विशेष 'वॉर रूम' का निरीक्षण किया। यह कंट्रोल रूम सीसीटीवी और अधिकारियों के जरिए स्टेशन व ट्रेनों की स्थिति पर लगातार नजर रखेगा, ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित हो सके।
नौगढ़ में नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव में एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। बस्ती की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा किया गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस घिनौनी हरकत में शामिल अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।
नौगढ़ और चकरघट्टा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को सफलता मिली है। नौगढ़ पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त झुल्लन को गिरफ्तार किया, वहीं मिशन शक्ति के तहत चकरघट्टा पुलिस ने अंजीत राजनाथ को पकड़ा है। दोनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एक और अपराधी हो गया जिला बदर
कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए डीएम चंद्र मोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे ने एक आदतन अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। कांशीराम नगर कॉलोनी के निवासी पिंटू नामक अपराधी को जिला बदर कर दिया गया है। पिंटू के खिलाफ मारपीट, धमकी और अवैध हथियारों से जुड़े कई गंभीर आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं।
चोरी की साजिश रचते तीन शातिर चोर गिरफ्तार
मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी चोरी की वारदात को नाकाम किया है। पुलिस ने जीवनाथपुर बैंक तिराहा के पास से चोरी की योजना बना रहे तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजारों का जखीरा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने पराग फैक्ट्री और आसपास की कॉलोनियों में चोरी की बात कबूली है।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस का शिकंजा
चंदौली की सड़कों पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में शुक्रवार को एक ही दिन में कुल 292 वाहनों का चालान किया गया है। इस अभियान के तहत यातायात नियमों को तोड़ने वालों से 3 लाख 31 हजार रुपये का भारी-भरकम जुर्माना वसूला गया है।
अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग
उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत चंदौली के युवाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग शुरू की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए यह कोचिंग लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही है। इसमें यूपीएससी, यूपीपीएससी, एनडीए, सीडीएस और विभिन्न एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






