जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा से 9 बजे महाकुंभ के लिए खुलेगी पहली बस, 256 रुपए होगा रोडवेज की बस का किराया

चंदौली जिले के से प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए रोडवेज विभाग द्वारा 20 बसों का संचालन किया गया है, जो कि यात्रियों की मांग के अनुसार और अधिक बसें भी संचालित की जा सकती हैं।
 

महाकुंभ मेले के लिए 20 बसों के संचालन का दावा

सवारी भरने पर चला करेंगी बसें

 सैयदराजा-चंदौली व मुगलसराय से उठाएगी संवारियां

 जानिए क्या है रोडवेज के एआरएम का दावा

 

चंदौली जिले के से प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए रोडवेज विभाग द्वारा 20 बसों का संचालन किया गया है, जो कि यात्रियों की मांग के अनुसार और अधिक बसें भी संचालित की जा सकती हैं। इसके लिए सैयदराजा व चंदौली के अलावा मुगलसराय से बसों के जरिए आप महाकुंभ में स्नान के लिए जा सकते हैं।

 बता दें कि मौनी अमावस्या को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज की बसों का संचालन सैयदराजा , चंदौली और मुगलसराय से प्रयागराज के लिए किया जा रहा है, जिसमें  पहली बस सेबेरे 9:00 बजे से शुरू होगी।  पहली बस 9 बजे चलकर 1:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं सवारी की उपलब्धता के अनुसार बाकी बसों का संचालन एक के बाद एक करके क्रमानुसार जारी रहेगा। 

महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए प्रतिदिन 20 बसों का संचालन रोडवेज विभाग द्वारा किया जाना सुनिश्चित है। पहली बस सैयदराजा से 9:00 बजे  खुल कर बस चंदौली जाएगी और चंदौली से भी कुछ बसें संचालित होंगी। यह बस नेशनल हाईवे होते हुए प्रयागराज के लिए चली जाएगी। यदि मुगलसराय में भी यात्री मौजूद रहेंगे तो उनको ले जाने के लिए भी मुगलसराय होते हुए प्रयागराज के लिए बसें जाएंगी। 
 
इस संबंध में एआरएम उमाशंकर तिवारी ने बताया कि महाकुंभ को देखते हुए चंदौली जिले से 20 बसों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन यात्री की संख्या कम होने के कारण 9 बजे से बसें जाएगी और जैसे यात्रियों की डिमांड होगी वैसे ही बसों का संचालन बढ़ा दिया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए सटल बस भी चलती रहेगी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि  सैयदराजा से 256 रुपए में यह बस प्रयागराज तक ले जाने का कार्य करेगी। 

अब देखना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज के बसों का दावा कितना कामयाब होता है और यहां से जाने वाले यात्रियों के लिए किस तरह से यह बसें संचालित होती हैं। या यह दावा केवल  कागजों  पर पूरा ही  होता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*