जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एसपी के आदेश पर चला चेकिंग अभियान, 78 ई-रिक्शा चालकों का हुआ चालान

यातायात पुलिस टीम द्वारा कम उम्र के युवकों द्वारा ई-रिक्शा चलाने पर 8 और बार-बार यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 70 ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।
 

मनमानी करने वाले ई-रिक्शा चालकों की खैर नहीं

एसपी आदित्य लांग्हे के आदेश पर अभियान

यातायात पुलिस टीम के निशाने पर कम उम्र के ड्राइवर

चंदौली जिले के मुगलसराय में ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही कम उम्र के ई-रिक्शा चालकों का चालान किया जा रहा है, ताकि इस तरह की आदत को छुड़ाया जा सके।

Erikshaw drivers challan

जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात नामेन्द्र कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव व सभी यातायातकर्मचारीगण के द्वारा बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Erikshaw drivers challan

इसी अभियान के क्रम में आज दिनांक-17 मार्च 2025 को जनपदीय यातायात पुलिस टीम द्वारा कम उम्र के युवकों द्वारा ई-रिक्शा चलाने पर 8 और बार-बार यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 70 ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। इस तरह से कुल-78 ई-रिक्शा वाहनों का चालान किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub