जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदासी कोल मंडी के सड़क किनारे खड़े ट्रकों से हमेशा बना रहता है जाम और हादसों का खतरा

इस मार्ग पर प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसे में रात को दुर्घटना की संभावना बनी है। ट्रकों को खड़ा करने के लिए मंडी में पार्किंग बनाई गई है लेकिन वाहन ट्रक नहीं खड़े किए जा रहे हैं।
 

24 घंटे सड़क पर खड़े रहते हैं 300 से अधिक ट्रक

पार्किंग सुविधा के बावजूद मुख्य मार्ग बना ट्रकों का अड्डा

सड़क पर ट्रकों की वजह से दिन में जाम, रात में हादसे का डर
 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में चंदासी कोल मंडी के सामने सड़क पर 24 घंटे 300 से ज्यादा ट्रक खड़े हो रहे हैं। मुख्य मार्ग पर खड़े ट्रकों से अक्सर जाम लग रहा है। वहीं इस मार्ग पर प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसे में रात को दुर्घटना की संभावना बनी है। ट्रकों को खड़ा करने के लिए मंडी में पार्किंग बनाई गई है लेकिन वाहन ट्रक नहीं खड़े किए जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस की भूमिका मूकदर्शक वाली है।

आपको बता दें कि चंदासी कोलमंडी में 200 से अधिक कोल डिपो हैं। यहां पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और बंगाल से कोयला आता है। इसके अलावा नेपाल से लेकर देश के विभिन्न कोने तक यहां से कोयले की सप्लाई होती है। ऐसे में हर रोज यहां 1200 से अधिक ट्रक आते हैं। ट्रकों को डिपो में अनलोड किया जाता है। मंडी में ट्रकों का आवागमन बढ़ने के कारण इनकी संख्या में इजाफा हो जाता है। कोल डिपो स्वामियों के पास ट्रक की पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण चालक ट्रकों को सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं।

बताते चलें कि सिक्स लेन सड़क बनने के बाद भी यहां एक लेन में ट्रकों का हो कब्जा बना है। इससे जहां सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ सड़क किनारे खड़े ट्रक से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। रात के अंधेरे में सबसे अधिक परेशानी चाइक चालकों को होती है।

इस संबंध पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष ने बताया किसड़क किनारे ट्रक खड़ा करने की इजाजत किसी की भी नहीं है। कोलमंडी में व्यवसायियों से मोटिंग कर उन्हें ट्रकों को डिपो या फिर उचित स्थान पर खड़ा करने की सलाह दी गई है। नियम विरुद्ध कार्य करने पर कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*