अग्निपीड़ितों की मदद के लिए आगे आए भाजपा नेता, जयश्याम त्रिपाठी
नादी निधौरा ग्राम पंचायत के पुरवा का मामला
शुक्रवार को गांव में लगी थी आग
रविवार को पहुंचे भाजपा नेता
चंदौली जिले के चहनियां बलुआ थाना क्षेत्र के नादी निधौरा ग्राम पंचायत के पुरवा में बीते शुक्रवार की देर रात को आगलगी की घटना में 13 परिवार के रिहायशी मड़ई सहित काफ़ी सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया था। इस घटना में पीड़ित परिवार की मदद के लिए भाजपा नेता समेत कई लोग पहुंचे। भाजपा नेता जयश्याम त्रिपाठी के नेतृत्व में भाजपा जनों का एक प्रतिनिधि मण्डल पुरवा गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिल घटना की जानकारी लिया और केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय से फोन पर बार करवा कर पीड़ितों की मदद की।
गौरतलब है कि नादी के पुरवा गांव में 11000 बोल्ट के हाई टेंशन तार से बास के रगड़ से निकली चिंगारी से फैली आग बिकराल रूप धारण कर लिया और उससे तीन गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट होने से पांच मोटर साइकिल, 11 साइकिल, एक ठेला गाड़ी, एक जनरेटर सहित 13 रिहायशी मड़ई और उसमें रखा गृह उपयोगी सारे सामान कपड़े आदि जलकर राख़ हो गये थे।
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी होने पर केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर भाजपा जनों का एक प्रतिनिधि मण्डल घटना स्थल पर पहुंचा और पीड़ितों की बात केंद्रीय मंत्री से कराकर शासन स्तर पर तत्कालिक सहयोग प्रदान कराया।
भाजपा नेता डॉ जयश्याम त्रिपाठी ने कहा कि मंत्री जी इस घटना से काफ़ी दुखी है और उन्होंने डीएम से बात करके पीड़ितों को हर संभव मदद यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मंत्री जी स्वयं बहुत जल्द पुरवा पहुंचकर पीड़ितों से मिलेंगे।
इस दौरान अभिमन्यु मिश्रा, संकठा राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं जिला पंचायत सदस्य शायरा बानो भी मौके पर पहुंचकर लोगों का हाल जाना और सहयोग देने का आश्वासन दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*