डीएम बोले- अब 16 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल

लगातार बढ़ रही ठंड से बढ़ायी गयी छुट्टी
1 से 8 तक के विद्यालय 16 जनवरी तक बंद
सारे स्कूलों के लिए आदेश जारी
चंदौली जिले में दो तीन दिनों से बरसात के बाद अचानक बढ़ी ठंड के प्रकोप को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों को 16 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।
चंदौली जिले में ठंड की प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर अगले दो दिन के लिए एक से आठ तक के सभी स्कूल व कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया गया है। इस दौरान जिले में संचालित आईसीएसई, सीबीएसई एवं यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड तथा मदरसा बोर्ड से संचालित सभी स्कूल व कॉलेज 16 जनवरी तक बंद रहेंगे।
बता दें कि जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने यह आदेश देते हुए कहा है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
वहीं इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को 16 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इस आदेश को न मानने वालों पर कार्रवाई होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*