PM आवास संग लाभार्थियों को मिलेंगे प्रोत्साहन के 10 हजार, जानिए और कौन-कौन से मिल सकते हैं लाभ

परिवार के मुखिया को ही दिया जाएगा योजना का लाभ
मृत्यु होने की स्थिति में उनकी विधवा को मिलेगा पक्का घर
लिखित नहीं, ऑनलाइन करना पड़ रहा लोगों को आवेदन
चंदौली जिले में निकाय के वासियों के लिए अच्छी खबर है। पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभ के साथ 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। बशर्ते लाभ के रूप में आवंटित आवास का निर्माण एक वर्ष के अंदर कराना होगा। यदि योजना का लाभ वरिष्ठ नागरिक, विधवा या परित्यक्ता को मिलता है तो उन्हें अतिरिक्त धन दिया जाएगा। विधवा व परित्यक्ता को 30 हजार व वरिष्ठ नागरिक को 20 हजार रुपये मिलेंगे।

जनपद में एक नगर पालिका व तीन नगर पंचायतें हैं। यहां से योजना के तहत आवेदन ले लिए गए हैं। नए शासनादेश के तहत अब प्रधानमंत्री आवास (शहरी) परिवार के मुखिया को ही दिया जाएगा। मुखिया की मृत्यु हो जाने पर उसकी विधवा को लाभ मिलेगा। दोनों के न होने पर बड़े बेटे या उसकी विधवा पात्र होगी। पहले ऐसा नहीं था। यदि वे पात्रता की श्रेणी में आते थे तो एक परिवार में तीन-तीन आवास स्वीकृत कर दिए जाते थे। पिता, बेटा, विधवा व बहू तीनों को आवास दिए गए थे लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा।
पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 में अब लिखित नहीं, बल्कि आनलाइन आवेदन करना पड़ रहा है। आवेदक को आवेदन के साथ तहसील से जारी तीन लाख का आय प्रमाण पत्र भी साथ देने का प्रविधान किया गया है। पहले आय प्रमाण पत्र की कोई बाध्यता नहीं थी। सरकार ने मकान का दायरा बढ़ा दिया है। अब 30 से 45 वर्ग मीटर कच्चे मकान वाले भी आवास योजना के पात्र होंगे। पहले इस दायरे में 21 से 30 वर्ग मीटर कच्चे मकान ही पात्र माने जाते थे। आवास कच्चा या पक्का है, इसकी जांच सिर्फ लेखपाल पर आधारित नहीं होगी। राजस्व और डूडा विभाग की ओर से गठित टीम मौके पर जांच कर संयुक्त जांच रिपोर्ट देगी।

किस्त में भी किया गया बदलाव
आवास स्वीकृति के बाद लाभार्थी के खाते में तीन किस्तों में धनराशि भेजी जाती है। इसमें भी अब बदलाव कर दिया गया है। दो किस्त एक-एक लाख व तीसरी किस्त 50 हजार की होगी। पहले 50 हजार, डेढ़ लाख फिर 50 हजार की किस्त दी जाती रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*