जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CBI के एक्शन का जारी है असर, ताबड़तोड़ तरीके से हो रहे हैं रेल मंडल में तबादले

पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में तबादलों का दौर अभी जारी है। अब आरपीएफ के नौ निरीक्षकों का तबादला दूसरे मंडलों में किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के 66 आरपीएफ निरीक्षकों का तबादला हुआ है।
 

रेल मंडल में तबादलों का सिलसिला जारी

RPF के नौ निरीक्षकों का दूसरे मंडलों में हुआ तबादला

परीक्षा पेपर लीक मामले में कार्रवाई के बाद हर जगह चौकसी व तबादले का दौर जारी

चंदौली जिले के पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में तबादलों का दौर अभी जारी है। अब आरपीएफ के नौ निरीक्षकों का तबादला दूसरे मंडलों में किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के 66 आरपीएफ निरीक्षकों का तबादला हुआ है।


आपको बता दें कि पीडीडीयू रेल मंडल में विभागीय परीक्षा पेपर लीक मामले में दो अधिकारियों सहित 26 कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद रेल प्रशासन सख्त हो गया है। इसके बाद से अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर जारी है। मंगलवार की शाम मंडल के नौ आरपीएफ निरीक्षकों का तबादला किया गया। 


मंगलवार को जारी तबादला सूची के अनुसार पीडीडीयू सीआईबी में तैनात पंकज कुमार समस्तीपुर भेजा गया है, जबकि धनबाद मंडल में तैनात अर्जुन यादव की सीआईबी में तैनाती की गई है। मानसनगर पोस्ट पर तैनात रंजीत कुमार को सोनपुर और इनकी जगह धनबाद मंडल में तैनात शाहिद खान कमान संभालेंगे। इसके अलावा दिलदारनगर, दानापुर सहित कई थानों पर तैनात निरीक्षकों का गैर मंडल में तबादला किया गया है। 

विभागीय सूत्रों के अनुसार तबादले की तलवार कई लोगों पर अभी भी लटकी हुई है। पूर्व मध्य रेलवे के सभी पांच मंडलों में विभिन्न जगहों पर तैनात 66 आरपीएफ निरीक्षकों का तबादला मंगलवार की शाम किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub