जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ये हैं चंदौली की टॉप 10 बड़ी खबरें: सभी खबरों से 2 मिनट में हो जाएंगे अपडेट

चंदौली में कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए अपनी रणनीति बनाई है। जिला कार्यालय में हुई बैठक में पार्टी ने भाजपा और सपा दोनों को टक्कर देने का स्पष्ट ऐलान किया।
 

मुगलसराय में तीन दिन रहेगा रूट डायवर्जन

घाटों और पूजा स्थलों पर रहेगी एम्बुलेंस तैनाती

एमएलसी चुनाव में कांग्रेस ने भरी हुंकार

छठ से पहले विवाहिता की संदिग्ध मौत से हड़कंप

DDU जंक्शन पर छठ गीतों का प्रसारण 
चंदौली के DDU नगर जंक्शन पर DRM उदय सिंह मीणा ने छठ यात्रियों के लिए अनूठी व्यवस्था की है। स्टेशन के उद्घोषणा केंद्र से छठ गीतों का प्रसारण कराया जा रहा है, जिससे भक्तिमय माहौल बना है। DRM खुद प्लेटफार्म पर घूमकर सुविधाओं की निगरानी कर रहे हैं, ताकि यात्रियों को पर्व के दौरान कोई परेशानी न हो।

 मुगलसराय में 3 दिनों का रूट डायवर्जन 
छठ महापर्व पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए चंदौली पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुगलसराय कस्बे में 26 से 28 अक्टूबर 2025 तक तीन दिनों का रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह व्यवस्था दो चरणों में लागू होगी, जिसका उद्देश्य लाखों श्रद्धालुओं को जाम से मुक्त कराना है।

छठ पर 108 एम्बुलेंस सेवा अलर्ट पर 
छठ महापर्व के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए GVK EMRI 108 एम्बुलेंस सेवा को विशेष सतर्कता मोड पर रखा गया है। जिलाधिकारी और CMO के निर्देश पर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने सभी प्रमुख घाटों और पूजा स्थलों पर एम्बुलेंस की प्रभावी तैनाती सुनिश्चित की है, ताकि तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके।

MLC चुनाव में कांग्रेस दिखाएगी अपना दम 
चंदौली में कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए अपनी रणनीति बनाई है। जिला कार्यालय में हुई बैठक में पार्टी ने भाजपा और सपा दोनों को टक्कर देने का स्पष्ट ऐलान किया। कांग्रेस ने 'पीडीए' मुद्दे से किनारा किया है और स्नातक व शिक्षक एमएलसी प्रत्याशियों संजय प्रियदर्शी और अरविंद पटेल का भव्य स्वागत किया।

 चकिया में छठ से पहले विवाहिता की मौत
 छठ पर्व की तैयारियों के बीच चकिया के भीषमपुर गांव में एक दर्दनाक घटना से हड़कंप मच गया है। शनिवार दोपहर एक विवाहिता, पूजा मौर्य का शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

25 हजार का इनामी गोतस्कर गिरफ्तार 
चंदौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बलुआ पुलिस ने गोवध के मुकदमे में वांछित और ₹25,000 के इनामी शातिर गोतस्कर वकील को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान अपराधी के पास से एक अवैध रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।

 24 घंटे में चोरी का टैबलेट बरामद
 चंदौली की चकिया पुलिस ने एक चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तिलौरी गांव से चोरी किया गया एक एसीईआर टैबलेट 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। चोरी के माल के साथ कुख्यात चोर चंदन को काली माता मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया है।

दुलहीपुर में लूट, 1 घंटे में बदमाश गिरफ्तार
 चंदौली के दुल्हीपुर में शुक्रवार रात बदमाशों ने एक ट्रक चालक से मारपीट कर 11 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए महज एक घंटे के भीतर दोनों आरोपित बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। चालक कोयला खाली कर पड़ाव की ओर लौट रहा था।

शहाबगंज में भैंस चोरों का आतंक 
चंदौली के शहाबगंज विकासखंड क्षेत्र में भैंस चोरों का गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। बीती रात बंगालीपुर गांव में हौसला बुलंद चोरों ने एक पशुपालक रामदुलार यादव की लाखों रुपये की दो कीमती भैंसें चुरा लीं। इस वारदात के बाद क्षेत्रीय पशुपालकों में दहशत का माहौल है।

 ऑपरेशन बचपन बचाओ में 6 नाबालिग मुक्त 
चंदौली पुलिस ने 'मिशन शक्ति' के तहत चलाए जा रहे 'ऑपरेशन बचपन अभियान' में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने अलीनगर गोधना चौराहे से बाल श्रम करते हुए पाए गए 6 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कराया है। इन बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया है, जबकि नियोजकों पर कार्रवाई की जा रही है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*