ये हैं चंदौली की टॉप 10 बड़ी खबरें: सभी खबरों से 2 मिनट में हो जाएंगे अपडेट
SP ने 4 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
नेशनल हाईवे पर मामा ने भांजियों की मित्र को पीटा
अवैध अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत
6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या
1. छठ घाट जा रहे परिवार को ट्रक ने रौंदा
चंदौली में छठ पूजा की खुशियाँ मातम में बदल गईं। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने छठ घाट जा रहे एक ही परिवार की दो महिलाओं और एक 7 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कुमारी देवी, चांदनी देवी और सौरभ कुमार के रूप में हुई है। टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
2. छठ पर्व का भव्य समापन
जिले भर में आस्था और श्रद्धा का महापर्व छठ पूजा मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हो गया। जिले के सभी अमृत सरोवरों, गंगा घाटों और प्राचीन तालाबों पर व्रती महिलाओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर अपने चार दिवसीय निर्जला व्रत का पारण किया। माताओं और बहनों ने संतान की दीर्घायु और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की।
3. SP ने 4 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने विभाग में भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता पर बड़ी कार्रवाई की है। एक मोबाइल चोरी के मामले में पीड़ित से जबरन पैसे मांगने और बियर शॉप पर ऑनलाइन पैसा डलवाने के गंभीर आरोप में पुलिस कप्तान ने एक चौकी इंचार्ज सहित दो दरोगा और दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस सख्ती से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
4. 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या
चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। सोमवार देर रात 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी ने शव को भूसा घर में छिपा दिया था। परिजनों को बच्ची का शव मिलने पर कोहराम मच गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है।
5. नेशनल हाईवे पर मामा ने भांजियों की मित्र को पीटा
चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-19 पर अफरा-तफरी मच गई। दो किशोरियों के मामा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी एक पुरुष मित्र की सरेआम पिटाई कर दी। घटना सैयदराजा थाने के ठीक पीछे हाईवे पर हुई। गलतफहमी में हुए इस हमले के बाद पीड़ित युवक और दोनों किशोरियों ने थाने में लिखित तहरीर दी है।
6. टमाटर से लदा ट्रक पलटा, ड्राइवर हो गया घायल
चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत सवैया गांव के पास नेशनल हाईवे-19 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। टमाटर से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क पर लाखों रुपये के टमाटर बिखर गए, जिससे हाईवे पर लंबी कतार लग गई। घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल भेजा गया है।
7. चंद्रप्रभा नदी नाव हादसे में 1 की लाश मिली
बबुरी थाना क्षेत्र में चंद्रप्रभा नदी में छठ पूजा के दौरान नाव पलटने से हुए हादसे में एक किशोर की लाश अब तक मिल पाई है। नाव पर सवार 6 लोगों में से 3 तो तैरकर बाहर आ गए थे, लेकिन 3 किशोर डूब गए थे। बताया गया कि हादसे के वक्त ये लोग सेल्फी ले रहे थे। SDRF टीम अन्य दो लापता लोगों की तलाश जारी रखे हुए है।
8. अवैध अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत
चंदौली के नौगढ़ में यूनियन बैंक की गली में चल रहे अवैध 'आशीर्वाद हॉस्पिटल' में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल संचालक पर फर्जी डॉक्टर होने का आरोप लगाया है। शिकायत के 48 घंटे बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है, जिससे नाराज परिजन लगातार न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रहे हैं।
9. पोषण ट्रैकर ऐप ने खोली 800 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पोल
चंदौली के बाल एवं पुष्टाहार विभाग के 'पोषण ट्रैकर ऐप' ने जिले में बड़ी लापरवाही का खुलासा किया है। ऐप की रिपोर्ट के अनुसार, जिले की 1 हजार 8 सौ 73 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में से 800 से अधिक कार्यकर्ताओं ने या तो नियमों का उल्लंघन किया या अपने केंद्र बंद रखे। नियमानुसार उन्हें केंद्र पर ही फोटो और वीडियो अपलोड करना होता है। लेकिन कई ने मनमाना काम किया।
10. 'निपुण प्लस एप' से होगी छात्रों की दक्षता जांच
चंदौली जिले के परिषदीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक दक्षता जांचने के लिए बाल शिक्षा विभाग अब तकनीक का इस्तेमाल करेगा। जिले के 1 लाख 87 हजार छात्र-छात्राओं की दक्षता अब 'निपुण प्लस एप' के जरिए जांची जाएगी, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह परीक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






