जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ये हैं चंदौली जिले की टॉप 10 खबरें, सभी खबरों से 2 मिनट में हो जाएंगे अपडेट

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चंदौली यातायात पुलिस ने आज जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर बड़ी कार्रवाई की है।
 

मिशन शक्ति अभियान के साथ अन्य खबरों का अपडेट

नौगढ़ इलाके में मिलेगी BSNL की 4G सेवा

बिना सरकारी आदेश के ड्रोन उड़ाने वालों पर होगा एक्शन

अब गाड़ियों के चालान का आंकड़ा 500 के पार

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश शासन के महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) रेवसा में शनिवार को  एक विशेष 'मिशन शक्ति संवाद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव ने की, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा योजनाओं के बारे में जागरूक करना था।

पाँच शोहदों को किया अरेस्ट
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत महिला सुरक्षा को लेकर चंदौली पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के विशेष आदेशों के क्रम में, बलुआ पुलिस ने कड़ा कदम उठाते हुए क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पाँच शोहदों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत शोहदों के विरुद्ध एक प्रभावी कदम माना जा रहा है, जिससे सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

अब गाड़ियों के चालान का आंकड़ा 500 के पार 
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चंदौली यातायात पुलिस ने आज जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान विभिन्न धाराओं में कुल 501 वाहनों का चालान किया गया है, जिनसे 7 लाख 32 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाने वाला है।

 प्राथमिक विद्यालय सैयदराजा नं. 3 का शुभारंभ
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के निवासियों को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह ने नव निर्मित प्राथमिक विद्यालय सैयदराजा नं. 3 का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में विद्यालय परिवार की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विधायक सुशील सिंह का बुके और अंगवस्त्र देकर स्वागत एवं सम्मान किया।

बिना सरकारी आदेश के ड्रोन उड़ाने वालों पर होगा एक्शन
चंदौली जिले में सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों पर अब पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। शनिवार को सदर कोतवाली परिसर में एडीएम रतन वर्मा और सीओ देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में ड्रोन संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में साफ निर्देश दिए गए कि बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 BNSL के कई 4G टावरों का उद्घाटन 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आज ओडिशा के झारसुगुडा से BNSL के कई 4G टावरों का उद्घाटन किया गया। इसका लाभ चंदौली जिले को भी मिला है। फिलहाल जिले की नौगढ़ तहसील के जमसोती, पथरौर, हिनौत घाट, चकरघट्टा जैसे गाँवों में बीएसएनएल के 4G टावर लगाए गए हैं। इन जगहों पर पहले किसी भी कंपनी का नेटवर्क नहीं था। इसके साथ ही चंदौली जिले के अलावा मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में कुल 128 टावर लगाए गए हैं। आज इस सुविधा का शुभारंभ हुआ, जिसको जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ भाजपा नेताओं ने भी देखा। 

16 मिशन शक्ति केंद्र स्थापित 
चंदौली जिले के महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करने के लिए मिशन शक्ति अभियान का पांचवां फेज चल रहा है। इसके तहत जनपद चंदौली में 16 मिशन शक्ति केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं। इन केंद्रों पर कार्यवाही की पारदर्शिता और त्वरितता सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार प्रभारियों और 128 महिला आरक्षियों की नियुक्ति की गई है।

प्रदीप कुमार का शव कुएं में, भोकाबंधी में द्वारिका की लाश
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय प्रदीप कुमार का शव कुएं में मिला। खड़ान गांव की दलित बस्ती के पास खेत के कुएं में शनिवार सुबह लाश तैरती हुयी दिखायी दी। यह शुक्रवार सुबह से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गयी थी। इसके अलावा चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज की ताले बस्ती के रहने वाले मजदूर द्वारिका की लाश शुक्रवार की सुबह भोकाबंधी में मिली थी। वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

 3 मामलों में 6 अपराधियों को कोर्ट से सजा
चंदौली जिले के शहाबगंज थाने में  दर्ज 3 मामलों में 6 अपराधियों को कोर्ट ने सजा सुनायी है। इस दौरान जेल व जुर्माने अदा करने का आदेश दिया गया है।  कहा जा रहा है कि पुलिस की विवेचना और पैरवी से 22 साल बाद इनको सजा मिल पायी है। यह आदेश जिले के चकिया न्यायालय में विभिन्न मामलों में दिए गए हैं। कोर्ट ने कहा है कि अर्थदंड न अदा करने की स्थिति में प्रत्येक अभियुक्त को अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

मानदेय दिलवा दीजिए सीएमओ साहब
चंदौली जिले के बरहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत संविदा स्वास्थ्यकर्मी को पिछले दो माह से मानदेय नहीं मिल रहा है। सभी कर्मचारियों के हालात ऐसे हो गए हैं कि कर्मचारियों को अब उधार लेकर अपना घर चलाने को मजबूर हैं। PHC पर तैनात चिकित्सक, फार्मासिस्ट, ANM, BPM, काउंसलर  समेत कुल 21 संविदा स्वास्थ्यकर्मी त्योहार के पहले मानदेय का इंतजार कर रहे हैं। सभी कर्मियों ने बताया कि लंबे समय से मानदेय न मिलने की वजह से उन्हें कर्ज का सहारा लेना पड़ रहा है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*