ये हैं चंदौली की टॉप 10 बड़ी खबरें: सभी खबरों से 2 मिनट में हो जाएंगे अपडेट
मुगलसराय में प्रेम प्रसंग से जुड़ी गोलीबारी
साधु वेशधारी बंजारों को ग्रामीणों ने पीटा
खनन अधिकारी गुलशन कुमार का अचानक बदायूं तबादला
मुगलसराय में प्रेम प्रसंग से जुड़ी गोलीबारी
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित नई बस्ती महमूदपुर में मंगलवार को प्रेम प्रसंग से जुड़ी एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। जानकारी के अनुसार, एक युवक ने बाजार से सब्जी लेकर लौट रही युवती को गोली मार दी। गोली पीठ में लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने वाराणसी के रामनगर में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह मामला अलग-अलग समुदायों से जुड़े युवक-युवती के प्रेम प्रसंग से संबंधित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांधी-शास्त्री जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
चंदौली जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती आज हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं जिले की पुलिस लाइन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया।
साधु वेशधारी बंजारों की पिटाई
चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तुलसी आश्रम नोनार गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब साधु के वेश में घूम रहे दो बंजारों को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया। साथ ही साथ उनकी जमकर पिटाई भी कर दी। दोनों व्यक्ति गांव में झाड़-फूंक और भिक्षाटन के बहाने घूमते पाए गए थे। ग्रामीणों ने एक घर में अकेले मौजूद बच्चे को बहलाते-फुसलाते देखकर इनको दबोच लिया और जमकर पीटा। पिटाई की सूचना पाकर पुलिस टीम भी गांव पहुंची और दोनों बंजारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी ।
बलुआ पुलिस ने बदमाश गिरफ्तार किया
चंदौली जिले के अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बलुआ पुलिस ने बुधवार की दोपहर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सैदपुर गंगा पुल, ग्राम तिरगांवां के पास से बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे और कारतूस बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में देवत्यागी, अनुराग उर्फ पुल्लु और सितलेश उर्फ लालू शामिल हैं। तीनों बलुआ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के निवासी हैं।
प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर में जयंती नहीं मनाई
चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। आज भटवारा खुर्द स्थित प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर में ताला लटका मिला, जबकि 2 अक्टूबर को पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनायी जाती है। विकास खण्ड चकिया के प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर में कोई भी कार्यक्रम आयोजित न होने पर स्थानीय लोगों ने एक तस्वीर साझा की और शिक्षकों की पोल खोल दी।
युवा नेता वीरेंद्र यादव सड़क हादसा
चंदौली जिले के युवा छात्र नेता वीरेंद्र यादव उर्फ़ बंटी की बुधवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा डाफी टोल प्लाज़ा के समीप हुआ, जब उनकी बाइक एक तेज़ रफ्तार डंपर से टकरा गई। इस घटना में उनके साथी मुलायम यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह महेवा गांव के रहने वाले थे।
खनन अधिकारी गुलशन कुमार का तबादला
चंदौली जिले के खनन अधिकारी गुलशन कुमार का शासन ने बदायूं तबादला कर दिया है। उनकी जगह इटावा से आए प्रदीप कुमार राय को नया खनन अधिकारी बनाया गया है। गुलशन कुमार के कार्यकाल में विभाग ने लगातार दो माह तक राजस्व वसूली का रिकॉर्ड तोड़ा था। उत्कृष्ट प्रदर्शन के बावजूद अचानक हुए इस तबादले से जिले में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अब सभी की निगाहें नवागत अधिकारी प्रदीप कुमार राय पर हैं, जिन्हें खनन व्यवस्था और वसूली की गति बनाए रखने की चुनौती मिलेगी।
पूरा खबर पढ़ें -
NH-19 पर बाइक हादसे में घायल
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-19 पर मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार निखिल (18) और निलेश (40), दोनों निवासी मोहनिया, गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक उछलकर सर्विस रोड पर जा गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
किसानों को ई-लॉटरी बीज मिनीकिट
चंदौली जिले में किसानों को आय बढ़ाने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरित किए जाएंगे। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि राई, सरसों, चना, मटर और मसूर के मिनीकिट ई-लॉटरी के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे। ई-लॉटरी 3 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। लाभार्थियों का चयन पूरी तरह पारदर्शी तरीके से होगा। अधिकारियों का कहना है कि इससे किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज मिलेंगे, उत्पादन बढ़ेगा और कृषि में सुधार होगा।
मिशन शक्ति में बलुआ पुलिस कार्रवाई
चंदौली जिले में मिशन शक्ति अभियान के तहत बलुआ पुलिस ने महिलाओं से अभद्रता करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय सुनील, निवासी मझिलेपुर थाना बलुआ, महिलाओं पर फब्तियां कस रहा था और अश्लील गाना गा रहा था। थानाध्यक्ष अतुल कुमार की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 248/2025 धारा 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होगी और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






