ये हैं चंदौली की टॉप 10 बड़ी खबरें: सभी खबरों से 2 मिनट में हो जाएंगे अपडेट
डीएम और विधायक ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया निरीक्षण
ग्रामीणों की सूझबूझ से पलटी बस से यात्री सुरक्षित
पशु तस्करी प्रकरण में दो पुलिसकर्मी भाइयों पर कार्रवाई
गोवंश तस्करी कर रही पिकअप नहर में पलटी
डीएम- विधायक ने दौरा किया
चंदौली जिले में बाढ़ का प्रकोप जारी है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग व मुख्य विकास अधिकारी राल्लपल्ली जगत साँई ने अलग-अलग इलाकों का दौरा करके पीड़ितों का हाल जाना व मदद की बात कही। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने चकिया विधायक कैलाश आचार्य के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा प्रभावित लोगों की देख भाल करके उनके खाने पीने की चीजों के साथ दवाओं की व्यवस्था करने की बात कही। साथ ही बेघर हुए लोगों को घर और बर्बाद हुयी फसल का मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया।
नियमताबाद में तबाही जारी
चंदौली जिले के नियमताबाद ब्लॉक क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और मिर्ज़ापुर से छोड़े गए बांध के पानी ने भीषण तबाही मचा दी है। हसरपुर, डिहुलिया, कमरिया, मछडिया समेत दर्जनों गाँव जलमग्न हो गए हैं, जिससे क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी के चलते चोरमरवा के पास सड़क पर अत्यधिक जलभराव होने से वहां से गुजर रही एक बस पानी के तेज बहाव में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटने लगी। इस हादसे से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। हंगामे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए बस का शीशा तोड़ा और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
छात्राओं को मिलेगा सम्मान
चंदौली जनपद के सकलडीहा पीजी कॉलेज की दो छात्राओं ने जिले का नाम रोशन किया है। राजनीति शास्त्र विभाग की मेधावी छात्राएं अंशु यादव और तनु पांडे को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की मेधा सूची में शीर्ष स्थान हासिल करने पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सम्मानित करेंगी। यह सम्मान 8 अक्टूबर 2025 को वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित समारोह में दिया जाएगा। दोनों छात्राओं ने विश्वविद्यालय की टॉप 10 सूची में क्रमशः तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया है।
शिक्षिका पर गंभीर आरोप
चंदौली जिले के एक प्रतिष्ठित निजी विद्यालय की महिला शिक्षिका की घिनौनी करतूत सामने आयी है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव स्थित इस नामी-गिरामी स्कूल की शिक्षिका पर बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले जाने और उनके प्राइवेट पार्ट की जांच करने का गंभीर आरोप लगा है। इस शर्मनाक हरकत के खुलासे के बाद स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चों और उनके अभिभावकों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। आक्रोशित परिजनों ने तत्काल स्कूल प्रशासन से मामले की शिकायत की, लेकिन आरोप है कि स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने में जुट गया। फिलहाल मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच व कार्रवाई की बात कह रही है।
पशु तस्करी में पुलिसकर्मी फंसे
चंदौली जिले में पशु तस्करी से जुड़े एक बड़े सिंडिकेट को चलाने के आरोपों में फंसे दो पुलिसकर्मी भाइयों पर कार्रवाई हो गयी है। मामले में एक भाई पहले से ही सस्पेंड चल रहा था और आज दूसरे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सैयदराजा थाना क्षेत्र के चर्चित गौ-तस्करी वसूली कांड में पहले आरक्षी सत्येंद्र यादव को सस्पेंड किया गया था। वहीं आज दूसरे भाई सिपाही धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नहर में पलटी तस्कर गाड़ी
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के तियरा गांव के पास मंगलवार सुबह अवैध गोवंश तस्करी कर रही एक बोलेरो पिकअप नहर में पलट गई। हादसे में एक पशु तस्कर की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी फरार हो गया। गाड़ी में भरे कई गोवंश भी मृत पाए गए। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर तियरा मंदिर के पास मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन नहर में गिर गया। सूचना पर पहुंची शहाबगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और फरार तस्कर की तलाश जारी है।
मिशन शक्ति में दो गिरफ्तार
चंदौली जिले में मिशन शक्ति अभियान के तहत चंदौली पुलिस ने महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सकलडीहा थाना क्षेत्र के अमावल गांव स्थित नहर पुलिया के पास ये दोनों आरोपी राह चलती महिलाओं से अश्लील बातें कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर मनीष (24) पुत्र अर्जुन और बिराज (19) पुत्र प्रेमचंद, दोनों निवासी बलारपुर, को मौके से पकड़ लिया। आरोपियों पर बीएनएस की धारा 296 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव की टीम ने की।
218 वाहनों पर चला जुर्माना
चंदौली पुलिस ने सोमवार को विशेष यातायात चेकिंग अभियान चलाकर 218 वाहनों का चालान किया और ₹3,08,700 की वसूली की। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में बिना हेलमेट, नो पार्किंग, ओवरलोडिंग और अन्य नियमों के उल्लंघन करने वालों पर सख्ती की गई। अभियान के दौरान 109 बिना हेलमेट चालकों, 8 जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों और 2 ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर कार्रवाई हुई। पुलिस ने चालकों को यातायात नियमों के पालन और सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया। अभियान का उद्देश्य जिले में सुरक्षित और अनुशासित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
पीसीएस परीक्षा की तैयारी पूरी
चंदौली जिले में 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाली पीसीएस (प्री) परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह परीक्षा जिले के 12 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने अधिकारियों को निष्पक्ष और नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी और वॉयस रिकॉर्डिंग की निगरानी में रहेंगे, जबकि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। डीएम ने गोपनीय सामग्री की सुरक्षा और डीवीआर संचालन पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
सपा ने एफआईआर हटाने की मांग
चंदौली में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से मुलाकात कर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पर दर्ज एफआईआर हटाने की मांग की। सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायन राजभर ने एफआईआर को निराधार बताते हुए कहा कि मनोज सिंह किसानों और आमजन की आवाज उठा रहे हैं, लेकिन उन पर गलत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ करार दिया और मामले की निष्पक्ष समीक्षा की मांग की। इस दौरान बिरेंद्र बिंद, नफीस अहमद, अजय मौर्य सहित कई सपा नेता मौजूद रहे और प्रशासन से न्यायपूर्ण कार्रवाई की अपील की।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






