जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ये हैं चंदौली की टॉप 10 बड़ी खबरें: सभी खबरों से 2 मिनट में हो जाएंगे अपडेट

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर इलाके में एक होटल और कैफे की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा कराए जाने की गंभीर शिकायत सामने आई है।
 

पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह W का अधिकारियों पर तीखा हमला

मुगलसराय में होटल की आड़ में जिस्मफरोशी, ग्रामीणों का हंगामा

चंदौली समाचार की खबर का असर, बाबा बनवारी दास मंदिर की मरम्मत शुरू

अवैध सड़क निर्माण से बढ़ा बाढ़ संकट

चंदौली जिले में बबुरी क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे सिंचाई विभाग सोन के मुख्य अभियंता सिद्धार्थ सिंह ने इलाके का दौरा किया और कहा कि यहां पर PWD विभाग द्वारा बिना अनुमति के नदी पाटकर एक सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिससे स्थिति खराब हो रही है। यहां पांडेपुर-बुधवार गांव के पास करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण ओल्ड गड़ई नदी को पाटकर किया गया है। मुख्य अभियंता सिंह ने स्पष्ट किया कि इस निर्माण कार्य के लिए सिंचाई विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इस अवैध निर्माण के कारण क्षेत्र में जल निकासी पूरी तरह बाधित हो गई है, जिसके चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और क्षेत्रीय किसानों में भारी आक्रोश बढ़ रहा है।

चंदौली पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल

चंदौली जिले की पुलिस व्यवस्था में एक बड़ा फेरबदल हुआ है। हाल ही में प्रमोशन पाकर सीओ बनने वाले चार क्षेत्राधिकारियों ता तबादला अन्य जिलों में तबादला कर दिया गया है, जबकि बाराबंकी से एक नए क्षेत्राधिकारी को चंदौली भेजा गया है। संतोष कुमार सिंह को कौशांबी जिले में, शेषधर पांडेय को प्रयागराज में और दो अन्य को भी जिले से बाहर महत्वपूर्ण पदों पर नई तैनाती मिली है। चंदौली में खाली हुए सीओ के पद को भरने के लिए अरुण कुमार सिंह को बाराबंकी से चंदौली में भेजा जा रहा है।  

पूर्व विधायक का अधिकारियों पर हमला

चंदौली जनपद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव के पद पर मौजूद पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह W ने एक और सोशल मीडिया पोस्ट करके जिले के अधिकारियों और सत्ता पक्ष के नेताओं को जमकर लताड़ा है उन्होंने कहा है कि अभी तो केवल चप्पल दिखाई है, अगर पंप कैनाल की मोटर नहीं बनी तो यह चप्पल मुकदमा लिखने वाले अधिकारियों पर बरसेगा भी और इसके लिए अगर उनको जेल भी जाना पड़ेगा तो वह डरने वाले नहीं है। 

मुगलसराय होटल में गोरखधंधा उजागर

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर इलाके में एक होटल और कैफे की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा कराए जाने की गंभीर शिकायत सामने आई है। संदिग्ध गतिविधियों को लेकर शनिवार रात को गांव वालों ने इस होटल के बाहर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। शनिवार की रात को भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस कप्तान के आदेश पर आज सीओ समेत कई अफसरों ने मामले की जांच पड़ताल की है। 

करंट से युवक की दर्दनाक मौत

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के अमांव गांव में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। दो दिनों से गिरे पड़े विद्युत तार की चपेट में आने से श्यामलाल उर्फ़ नंदू यादव की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में मातम छा गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सीधे तौर पर बिजली विभाग की घोर लापरवाही को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर हंगामा किया और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की।

समाचार असर से मंदिर मरम्मत

चंदौली समाचार की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। लतीफशाह स्थित बाबा बनवारी दास मंदिर और चबूतरे की मरम्मत 24 घंटे के भीतर शुरू हो गई। हाल ही में लगभग 10 लाख की लागत से बना यह निर्माण उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद दरारों से जर्जर हो गया था, जिस पर चंदौली समाचार ने प्रमुखता से मुद्दा उठाया। खबर के बाद कार्यदाई संस्था ने तुरंत मरम्मत शुरू कर दी। ग्राम प्रधान अशोक यादव स्वयं मौके पर मौजूद रहकर निगरानी कर रहे हैं। श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने इसे राहत भरा कदम बताया है।

चकिया की उषा की बड़ी सफलता

चंदौली जिले के चकिया की उषा कुमारी ने UPSC भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2025 में 25वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में पाई। बुद्ध नगर कॉलोनी निवासी उषा ने शुरुआती पढ़ाई चकिया के आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से और स्नातक-परास्नातक वाराणसी के बीएचयू से पूरी की। उनकी सफलता पर परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उषा ने अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिवार के सहयोग को सफलता का आधार बताया। उनकी उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा और मेहनत का उदाहरण बन गई है।

बारिश से दर्जनों मकान धराशायी

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में दो दिन से लगातार हुई बारिश थम गई है, लेकिन ग्रामीणों की मुश्किलें कम नहीं हुईं। खरौझा से सीहर मार्ग बह जाने से आवागमन बाधित है। बसाढ़ी, शाहपुर, सलयां और अन्य गांवों में दर्जनों कच्चे मकान धराशायी हो गए, जिससे कई परिवार बेघर हो गए। ग्राम प्रधान ने कुछ प्रभावितों को आंगनवाड़ी केंद्र में शरण दिलाई, मगर अब भी अधिकांश परिवार भोजन और आश्रय की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और नेताओं से शीघ्र आर्थिक सहायता और सुरक्षित ठिकाने उपलब्ध कराने की मांग की है।

यातायात चेकिंग में 345 चालान

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में 5 अक्टूबर को व्यापक यातायात चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 345 वाहनों का चालान किया गया और कुल ₹4,18,500/- वसूला गया। हेलमेट न पहनने पर 236 चालकों, नो पार्किंग में खड़े 29 वाहनों और अन्य नियम उल्लंघनों पर कार्रवाई हुई। अभियान का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक व यातायात प्रभारी के नेतृत्व में हुआ। अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा पर जोर दिया। पुलिस ने चेताया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

बलुआ पुलिस ने चोर पकड़ा

चंदौली जिले की बलुआ पुलिस ने चोरी के कई मामलों में वांछित शातिर चोर रोहन पुत्र दिनेश निवासी पूरा गनेश को नाथूपुर तिराहा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से ₹11,400 नकद, 315 बोर का अवैध असलहा, फायरशुदा कारतूस और खोखा बरामद किया। पूछताछ में उसने साथी भोला और आकाश के साथ घरों व मंदिरों में चोरी करने की बात कबूल की। रोहन चोरी का सामान औने-पौने दाम पर बेच देता था और सुरक्षा के लिए असलहा रखता था। आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*